Media Coverage

पीएचडी की 100 सीटों के लिए आवेदन आज से

SSR

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की 100 सीटों के लिए 11 नवंबर से आवेदन लिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है। आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर निर्धारित है। कुलपति आरके सिन्हा ने बताया कि पीएचडी की प्रवेश प्रकिया में आवेदन की पात्रता मास्टर डिग्री निर्धारित है । सामान्य और पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी के मास्टर में 55 प्रतिशत और एससी व एसटी वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। बताया कि विश्वविद्यालय में 100 सीटें हैं। टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में पास करना होगा। दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद ही पीएचडी में दाखिला मिलेगा। जनवरी में पीएचडी करने वालों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इन विषयों में पीएचडी का अवसर आर्किटेक्चर एंड प्लैनिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, फिजिक्स, पालिटिकल साइंस, इंग्लिश, मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलाजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, दर्शशास्त्र, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन समेत अन्य विषय शामिल हैं।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में "बौद्ध समाज निर्माण एवं आचार संहिता विमोचन समारोह" का आयोजन

SSR

ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मुख्य प्रेक्षागृह में आज, 10 नवम्बर 2024 को धम्मभूमि बुद्धिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट, अलीगढ़ और बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय, जीबीयू के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘बौद्ध समाज निर्माण एवं आचार संहिता विमोचन समारोह’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बुद्धमूर्ति और बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर अतिथियों द्वारा पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद भिक्षु संघ द्वारा बुद्ध वंदना और मंगलपाठ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि और जीबीयू के कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने अपने संबोधन में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और यहां संचालित बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. चंद्रशेखर पासवान ने जीबीयू के माननीय कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार सिन्हा के संदेश का वाचन किया। एडीशनल कमिश्नर अशोक गौतम ने धम्मभूमि बुद्धिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट की गतिविधियों और इसके योगदान पर चर्चा की। विभागाध्यक्ष डॉ. चिन्ताला वेंकटा सिवासाई ने गौतम बुद्ध के जीवन दर्शन पर विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों, जैसे डॉ. भिक्खु करुणाशील राहुल, डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य, डॉ. मनीष मेशराम, डॉ. पंकज दीप, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, अलंकार बौद्ध, डॉ. प्रियदर्शिनी मित्रा और 2000 से अधिक अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

माडर्न एजुकेशन हब बनने को तैयार गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय

SSR

उत्तर प्रदेश के छह जिलों में माडर्न एजुकेशन हब बनाए जाएंगे। इनमें एक ही परिसर में छात्र-छात्राएं प्राइमरी से लेकर विश्वविद्यालय तक की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। माडर्न एजुकेशन हब में चयनित जिलों में गौतमबुद्ध नगर भी शामिल है। यहां गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में माडर्न एजुकेशन हब बनाए जाने की योजना है। इसके लिए विश्वविद्यालय के पास करीब 457 एकड़ जमीन उपलब्ध है। उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-2024 में यूपी को विश्वस्तरीय क्वालिटी एजुकेशन हब बनाने का लक्ष्य है। इसे साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहल की है। करीब 10 दिन पहले मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर समेत छह जिलों में माडर्न एजुकेशन हब बनाने का निर्णय लिया था । इसके लिए यहां पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के परिसर का चयन किया गया है। योजना के तहत प्रत्येक हब में छात्र - छात्राओं को प्राइमरी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की पढ़ाई पूरी कराने के लिए करीब आठ शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की जाएगी। इन शैक्षणिक संस्थानों के क्रियान्वयन के लिए भवन व जमीन की जरूरत होगी फिलहाल जीबीयू के पास करीब 457 एकड़ जमीन उपलब्ध है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार पूर्व में उनके पास लगभग 511 एकड़ जमीन उपलब्ध थी। लेकिन इसमें से 54 एकड़ जमीन जिम्स को दे दी गई थी। इसके बाद भी जीबीयू के पास माडर्न एजुकेशन हब में उपयोग के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। गौतमबुद्ध नगर के अलावा इन जिलों में बनेगा माडर्न एजुकेशन हब गौतमबुद्ध नगर जिले के जीबीयू के अलावा लखनऊ के मोहान रोड पर 103 एकड़ में मार्डन एजुकेशन हब बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबकि अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव की जरूरत होगी। यूनिवर्सिटी, आगरा में आरबीएस कालेज का चयन किया गया है। इसके अलावा गोरखपुर और बुंदेलखंड के एक जिले में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने विश्वव शांति सामाजिक संस्थान के साथ मिल कर किया दान अभियान का सफल आयोजन

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने विश्वव शांति सामाजिक संस्थान के साथ मिल कर किया दान अभियान का सफल आयोजन गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने विश्व शांति सामाजिक संस्थान के साथ मिल कर जीबीयू के आस पास रहने वाली झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों के लिए दिनांक आठ नवंबर को एक सफल दान अभियान चलाया जिसके अंतर्गत सावित्री बाई फुले इंटर कॉलेज के सामने बच्चों को स्वेटर और कपड़े बांटे गए । गौरतलब है की गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ रविंद्र कुमार सिन्हा सदा ही जिबियू के छात्रों को सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित करते हैं जिससे की जिबियू के छात्र अच्छी शिक्षा पाने के साथ साथ देश के अच्छे नागरिक भी बन सकें । गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने छात्रों की इस नेक पहल को सराहा और उन्हें आगे भी समाज कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया । इस दान अभियान का मार्गदर्शन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशल सांइसेज़ की डीन प्रोफसर बन्दना पांडेय के द्वारा किया गया जो छात्रों को सदा सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियाँ करने के लिए प्रेरित करती हैं । समाज कार्य विभाग के हेड डॉ एपी सिंह ने दान अभियान के संयोजक की भूमिका निभाई और छात्रों की इस नेक पहल की सरहाना की । दान अभियान में समाज कार्य विभाग के संकाय सदस्य डॉ राहुल कपूर और श्री नवनीत सिंह मौजूद रहे । समाज कार्य विभाग के छात्र ब्राइटसन, केशव, हिमांशी और नबील भी दान अभियान के दौरान मौजूद रहे । विश्व शांति सामाजिक संस्थान के सहयोगी श्री प्रवीण जी दान अभियान के मुख्य संयोजक के रूप में दान अभियान में शामिल रहे ।

GBU में साइबर फरेंसिक लैब तैयार, ट्रेनिंग भी शुरू

SSR

बढ़ते साइबर क्राइम को ध्यान में रखते हुए कासना स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी (जीबीयू) में छात्र-छात्राओं के लिए साइबर फरेंसिक लैब बनकर तैयार हो गई है। इसके माध्यम से संस्थान में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम से बचाव और अन्य कई चीजों से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जीबीयू के कुलपति प्रफ़ेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बाहर के लोग भी साइबर अपराध के बारे में जानने ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ आईसीटी के लिए यहां जानकारी ले सकते हैं। यहां छह महीने से लेकर एक साल वाले करीव शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए सात छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है। इसके अलावा शासन के आदेश पर एआई (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) सेंटर तैयार करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने डीपीआर (डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली है। इसके लिए शासन स्तर से फंड रिलीज होने का इंतजार है।कैंपस में बनाई गई है । जीबीयू के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। यहां संस्थान में साइबर फरेंसिक, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और ड्रोन टेक्नॉलजी की वारिकियां सिखाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। हर व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो रहा है। संस्थान में साइबर टेक कंपनी के साथ मिलकर स्कूल ऑफ आईसीटी में साइबर फरेंसिक लैब स्थापित कर दी गई है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने साइबर क्राइम से जुड़ी चीजों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तरीके से लैव तैयार की है। जनवरी से अन्य कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। संस्थान में लैब के लिए 60 कंप्यूटर की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही सात मुख्य कंप्यूटर हैं लैब में पुलिस, सेना और आम नागरिक भी कोर्स में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर साइवर अपराध से बचाव से जुड़ा कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स से जुड़ी फीस को फाइनल करने के लिए कुलपति प्रफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा के साथ ही जल्द अन्य स्टाफ की मीटिंग होनी है। इसके बाद एडमिशन शुरू होंगे।

जीबीयू के छात्र शक्ति सिंह यादव बने ब्रज केसरी, कुश्ती में परचम लहराया

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के एमए बौद्ध अध्ययन के अंतिम वर्ष के छात्र शक्ति सिंह यादव ने मिट्टी कुश्ती संघ द्वारा आयोजित ब्रज केसरी टाइटल प्रतियोगिता में अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। 18 जिलों के शीर्ष पहलवानों की भागीदारी वाली इस प्रतियोगिता में शक्ति सिंह ने सेमीफाइनल में बदरी उर्फ़ आकाश पहलवान (नोएडा) को मात दी और फाइनल में हनी पहलवान को चित्त करके विजेता बने। शक्ति सिंह को उनकी इस शानदार जीत के लिए भारत्य मिट्टी कुश्ती संघ द्वारा गर्ज और 21,000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों के अद्वितीय कौशल को दिखाती है, बल्कि मिट्टी कुश्ती की समृद्ध परंपरा को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण भी बनी। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार सिन्हा ने व्यक्तिगत रूप से शक्ति सिंह और बौद्ध अध्ययन विभाग के शिक्षकों को बधाई दी और शक्ति की जीत पर गर्व व्यक्त किया। शक्ति सिंह ने हाल ही में उत्तर प्रदेश केशरी का भी ख़िताब जीता है, जिसे उन्होंने लखनऊ कैंट में आयोजित एक विशाल दंगल प्रतियोगिता में अपने नाम किया था। इस जीत के साथ उन्हें 1 लाख रुपये की नगद राशि भी प्राप्त हुई। कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर 2024 को हरीश इंटर कॉलेज, लखनऊ में आयोजित की गई थी। प्रो. सिन्हा ने शक्ति सिंह को आगे भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उनकी भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। बौद्ध अध्ययन की अधिष्ठात्री प्रो. श्वेता आनंद ने शक्ति सिंह को उनकी शैक्षिक और खेल उपलब्धियों के लिए बधाई दी, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ. वेंकट चिंतल सिवासई और अन्य शिक्षकगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय: पाली और बौद्ध अध्ययन को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान

SSR

आरंभ 2024: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में टेक्नोलॉजी पर केंद्रित कार्यशाला में छात्रों ने दिखाया उत्साह

SSR

Headlines

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एआईसीटीई प्रायोजित एक सप्ताह के अटल-संकाय विकास कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
जीबीयू में क्वांटम कंप्यूटिंग पर राष्ट्रीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न
योजना विभाग की राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन, छात्रों ने दिखाए रचनात्मकता और उत्साह के अद्भुत उदाहरण