Media Coverage

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के द्वारा “लैब ऑन व्हील्स” पहल के अंतर्गत 5 दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

SSR

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के द्वारा *लैब ऑन व्हील्स* पहल के अंतर्गत 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल ऑफ आई.सी.टी. के छात्रो ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रो को 21वीं सदी के कौशल विकसित करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उपकरणों के बारे मे अवगत करना है।इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड मेकर लैब ऑन व्हील्स इस पहल के अंतर्गत उद्योग 4.0 एसटीईएम प्रयोगशालाओं को छात्रों तक पहुंचाना है । योग्य प्रशिक्षक इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से संचालित प्रासंगिक सामग्री के माध्यम से सभी शिक्षार्थियों के लिए किट और परियोजनाओं पर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।छात्रों को किट पर प्रयोग करने, 21वीं सदी के कौशल विकसित करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उपकरणों के अनुप्रयोगों को समझने और डिजिटल क्रांति को चलाने वाली मूलभूत प्रौद्योगिकियों के बारे में सीखने का मौका मिलेगा। आई ओ टी प्रयोगों से सीखने के परिणामों में सुधार होगा और भौतिक शिक्षण वातावरण में बहुत अधिक मूल्य जुड़ेगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभा की पहचान करने, जिज्ञासा जगाने और रचनात्मक विचारकों को तैयार करने की अपार क्षमता है जो वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान प्रदान करेंगे।छात्रों को वास्तविक दुनिया में अवधारणा और उनके अनुप्रयोग सिमुलेशन को कवर करने वाले प्रयोगों पर काम करने का मौका मिलेगा ।इस कार्यशाला में छात्रों ने प्रोजेक्ट बनाने की बुनियादी अवधारणाओं जैसे माइक्रोकंट्रोलर आधारित प्रोजेक्ट, अरुडिनो आधारित प्रोजेक्ट जैसे एलईडी ब्लिंकिंग, ट्रैफिक लाइट सिस्टम, स्मार्ट डोर बेल सिस्टम आदि को सीखा। छात्रों की भागीदारी सराहनीय थी। माननीय कुलपति प्रोफेसर आर के सिन्हा जी ने कहा की इस कार्यशाला से छात्रो को उद्योग 4.0 के अनुरूप कौशल विकसित करने मे मदद करेगा। इस गतिविधि को सफल बनाने में डीन प्रोफेसर संजय शर्मा ,विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग सिंह बघेल, डॉ. विनय लिटोरिया, आईसीटी के प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. राजू पाल, श्रीमती भावना यादव और श्री सुमित कटियार ने अपना योगदान दिया,

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने मनाया पृथ्वी दिवस 2024

SSR

ग्रेटर नोएडा:प्रदेश के राज्यविश्वविद्यालय गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज दिनांक २२ अप्रैल २०२४ को पृथ्वी दिवस का सफल आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के व्यवसायिक एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान संकाय के अंतर्गत पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विविध गतिविधियों और विचार-मंथन सत्र का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए एक आंदोलन का भी प्रारम्भ शुरुवात हुई तथा ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति साझी प्रतिबद्धता भी दुहराई गयी । इस वर्ष पृथ्वी दिवस की वैश्विक विषयवस्तु “प्लैनेट बनाम प्लास्टिक” पर केंद्रित थी । वर्ष 1970 से यह दिवस आधुनिक पर्यावरण आंदोलन के जन्म की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम, में आईसीएआर-केंद्रीय कृषिवानिकी अनुसंधान संस्थान, झाँसी के निदेशक, प्रोफेसर ए. अरुणाचलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम में डॉ. सोनिका शर्मा, वैज्ञानिक डी,, आईएनएमएएस, डीआरडीओ, नई दिल्ली, (शिक्षा जगत), LASA इंडिया की उप महाप्रबंधक डॉ. ऋचा सिंह (अनुसन्धान जगत ) तथा एक्स्प्लोरनोवेट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी श्री राहुल गुप्ता (उद्योग जगत ) इत्यादि, एक प्रतिष्ठित पैनल के रूप में उपस्थित थे जिनकी विषय विशेषज्ञता ने सभी का ज्ञानवर्धन किया तथा मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की। कार्यक्रम में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार सिन्हा जी, डॉ. विश्वास त्रिपाठी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव; प्रो. निरंजन प्रकाश मेलकानिया, डीन-अकादमिक, डीन स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज, और डीन, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी; डॉ. मनमोहन सिंह, प्रभारी डीन, छात्र मामले; विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के डीन और डीन (प्रभारी), निदेशक (कार्य), वित्त अधिकारी, डॉ. भास्वती बनर्जी, प्रमुख, पर्यावरण विज्ञान विभाग; विभिन्न विभागों के प्रमुख, संकाय सदस्य, अनुसंधान विद्वान, छात्र और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भी सहभागिता रही। कार्यक्रम की पहुंच विश्वविद्यालय की सीमा से परे ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों तक थी जिनके प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर एक समुदाय-व्यापी पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना को मजबूत किया ।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे जीवन कौशल प्रशिक्षण पर 3 दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

SSR

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रो को साक्षात्कार का सामना करने तथा व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को समृद्ध करने के उद्देश्य से इस 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. के. सिन्हा ने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया एवम उन्होंन कहा कि इस तरह कि कार्यशाला छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने एवं उन्हे नौकरी साक्षात्कार मे सफल होने की संभावना बढाने में काफी मदद करेगा। इस कार्यशाला मे तीन ट्रेनर सीए कल्पना ठाकुर, सृष्टि आरएम और महीप सिंह, ने छात्रो को पृशिछित किया कार्पोरेट ट्रेनर और लाइफ कोच उपलब्ध रहै। इस कार्यक्रम मे डॉ इंदु उपरिती , डॉ विनय कुमार लिटोरिया, डॉ वर्षा दीक्षित,डॉ नीती राणा, डॉ अनुराग सिंह बगहैल डॉ राजू पाल, डॉ विमलेश व अन्य प्रोफेसर मौजूद रहै। इस कार्यशाला मे विश्वविद्यालय के 200 से अधिक छात्रो ने भाग लिया।रूबिकों प्राइवेट लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत इस कार्यशाला का आयोजन किया।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा आन्तरिक मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा आन्तरिक मूट कोर्ट प्रतियोगिता 19 अप्रैल 2024 को आयोजित हुई। मूट कोर्ट प्रतियोगिता विश्लेषण करने की क्षमता को बढ़ाता है और कानूनी कौशल में सहायक सिद्ध होता है। यह प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं को कानूनी सम्प्रेषण की विधिओं का अभ्यास कराने में सहायक सिद्ध हुई और इससे युवा छात्र-छात्राओं को विधिक शिक्षा का अच्छा अनुभव मिला तथा उन्हें कानूनी पेशे की बारीकियों का बेहतर ज्ञान भी मिला।। इस प्रतियोगिता के समापन सत्र के स्वागत संबोधन में अधिष्ठाता, स्कूल ऑफ़ लॉ, जस्टिस एण्ड गवर्नेंस, डॉ के के द्विवेदी ने कहा मूट कोर्ट जजों की वकालत, कानूनी समझ और सामूहिक कार्य के महत्व को दर्शाता है I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अभिमन्यु चोपड़ा, पार्ट्नर, ऐजेडबी पार्ट्नर्ज़ उपस्थित रहे और अपने वक्तव्य में मूट कोर्ट प्रतियोगिता को कानून की शिक्षा में मौलिक बुनियादी आवश्यकता बताया तथा कहा कि छात्र मूट कोर्ट प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न क्षेत्रों जैसे अंतर्राष्ट्रीय कानून आईपीआर, एडीआर आदि में बहुत कुछ सीखते हैं। इसके उपरांत माननीय कुलपति प्रो.रविन्द्र कुमार सिंहा, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मूट कोर्ट औपचारिक प्रतियोगिता का आयोजन है तथा छात्रों को उनकी विशिष्ट दैनिक दिनचर्या से परिचित होने में मदद करता है। आगे उन्होंने कहा कि यह मेरी इच्छा है कि स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नन्स भविष्य में विभिन्न विषय वस्तु पर शोध का केंद्र बने। स्कूल की विभाग्याध्यक्ष तथा इस कार्यक्रम की आयोजक डॉ रमा शर्मा ने इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया । इस प्रतियोगिता के विजेता रहे हिमांशी तिवारी, ईशिता खोबर और ऋशिका श्रीवास्तव तथा रनरअप अनीश कुमार सिंह, निखिल कुमार तथा खेमराज रहे। इस प्रतियोगिता की बेस्ट मूटर विनय कुमार रहे। अंत में इस प्रतियोगिता की आयोजक तथा स्कूल की सहायक आचार्या डॉ. ममता शर्मा द्वारा धन्यवाद् ज्ञापित किया गया Iइस मूट कोर्ट प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक, माननीय कुलपति प्रो.रविन्द्र कुमार सिंहा, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं संरक्षक, अधिष्ठाता, स्कूल ऑफ़ लॉ, जस्टिस एण्ड गवर्नेंस, डॉ के के द्विवेदी तथा मुख्य अथिति डॉ अभिमन्यु चोपड़ा, पार्ट्नर, ऐजेडबी पार्ट्नर्ज़ रहे । इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता की आयोजक स्कूल की सहायक आचार्या डॉ. ममता शर्मा तथा विभाग्याध्यक्ष डॉ रमा शर्मा रही । प्रतियोगिता को सफल बनाने में सह संयोजक गौरव यादव, सागर तथा सुश्री हबीबा शेख़ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्रा इप्शिता द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

आईटी विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

SSR

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविधालय के स्कूल ऑफ़ आई सी टी के आईटी विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश छात्रों को प्रोजेक्ट राइटिंग एवं कंटेंट क्रिएशन के लिए उपयोग में आने वाले विभिन टूल्स एवं तकनीकियों में कार्य करना सीखया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा डीन स्कूल ऑफ़ आई सी टी के नेतृत्व में हुआ संपन्न हुआ। उन्होंने छात्रों को प्रोजेक्ट राइटिंग एवं कंटेंट क्रिएशन के लिए प्रेरित किया एवं ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट वर्क पे कार्य करने का प्रोत्साहन दिया। कार्यक्र्म का संचालन डॉ आना कुमार, संध्या, डॉ नीता सिंह के नेतृत्व में हुआ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर साइंस विभाग के हेड ने छात्रों को जर्नल्स के प्रति जगर्रूक किया एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की हेड ने रिपोर्ट के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान आईटी विभाग की हेड डॉ नीता सिंह ने रिसर्च रिपोर्ट में उपयोग आने वाले विभिन्न टूल्स मेंडली, स्किस्पेस एवं रिसर्च रिपोर्ट पब्लिकेशन के बारे में बताया। कार्यशाला के दौरान स्कूल ऑफ़ आईसीटी की सभी फैकल्टी डॉ. आरती, डॉ विमलेश, डॉ आर. बी सिंह तथा छात्रों ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया तथा विभाग के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे,

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने भव्य समापन समारोह के साथ ग्लिच टेक फेस्ट 2024 को दी विदाई

SSR

पिछले तीन दिनों से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (ग्रेटर नोएडा) में जो जीवंत ऊर्जा प्रवाहित हो रही थी, वह 14 अप्रैल को एक भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुई, जो विश्वविद्यालय के बहुप्रतीक्षित ग्लिच टेक फेस्ट 2024 के सफल समापन का प्रतीक है। समारोह ने आविष्कारशील भावना का जश्न मनाया और महोत्सव के दौरान छात्रों द्वारा तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया गया। टेक फेस्ट के तीसरे दिन चौबीस घंटे तक लगातार चले हैकफेड_0.1 हैकथॉन का समापन हुआ, जो पिछले दिन, यानी 13 अप्रैल को शुरू हुआ था। हैकथॉन में विभिन्न शहरों और संस्थानों के लगभग दो सौ छात्रों ने भाग लिया था। प्रतिभागियों ने ए.आई/एम.एल, कृषि, स्वास्थ्य व देखभाल और अन्य जैसे विभिन्न प्रकार के विषयो पर काम किया। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित यह हैकथॉन हाल के दिनों में इस क्षेत्र में अपनी तरह का एक अनूठा आयोजन रहा। समापन समारोह के दौरान, कई कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और हैकथॉन के विजेताओं को सम्मानित किए जाने पर खचाखच भरा सभागार खुशी से गूंज उठा। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आर.के. सिन्हा ने एक प्रेरक भाषण दिया, जिसमें तकनीकी उत्सव की आयोजन समिति की प्रशंसा की गई, जिसमें छात्र और शिक्षक शामिल थे। समारोह में मानसिक स्वास्थ्य पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई गई एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। आयोजन में बाल शिक्षा के लिए समर्पित एक गैर सरकारी संगठन, यशोधरा शिक्षा शिविर, के स्कूली बच्चों ने भी नृत्य प्रदर्शन प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों से अपार उत्साह और समर्थन मिला। उत्सव का आधिकारिक तौर पर समापन सभी के लिए एक सफल संगीत समारोह के साथ किया गया। ग्लिच टेक फेस्ट 2024 ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों के लिए एक अमिट छाप छोड़ी।

जीबीयू में अम्बेडकर जयन्ती का आयोजन

SSR

भास्कर ब्यूरो ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर 14 अप्रैल 2024 को अम्बेडकर जयन्ती का आयोजन किया गया। जीबीयू में स्थित इण्टरनेशनल कन्वेशन सेण्टर में जीबीयू के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के डॉ. अम्बेडकर सेण्टर फॉर दि स्टडी ऑफ ह्यूमैन राइट्स द्वारा ह्यसमकालीन समय में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर का प्रभाव एवं प्रासंगिकता नामक विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजा शेखर वुन्द्र (आईएएस एडीशनल चीफ सेक्रेटरी, हरियाणा) ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छात्र जीवन से लेकर राजनीतिज्ञ बने के इतिहास को उद्घाटित करते हुए भारतीय राजनीति एवं राजनीतिक आरक्षण के क्षेत्र में उनके उल्लेखीनय योगदान पर प्रकाश डाला। जीबीयू के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर को पूजने की नहीं, अपितु उन्हें पढ़ने एवं जानने की आवश्यकता है। उनके उल्लेखनीय योगदान एवं कृतित्व के बारे में भावी पीढ़ी को अवगत कराना हम सभी का मुख्य ध्येय होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. रवीन्द्र कुमार ( इग्नू, नई दिल्ली) ने सामाजिक समानता की स्थापना में डॉ. अम्बेडकर के संघर्षो तथा राष्ट्र-निर्माण में उनके द्वारा किये गये आर्थिक सुधारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरूआत बुद्धमूर्ति एवं बोधिसत्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पूर्व प्रशासनिक भवन के समक्ष स्थित दीक्षा स्थल पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया गया । तदुपरान्त, बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय में अध्ययनरत् विदेशी छात्र-छात्राओं द्वारा बुद्ध वन्दना एवं मंगलपाठ किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों को डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा, भारतीय संविधान एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. चन्द्रभानु भरास ने अतिथियों का परिचय देते हुए संगोष्ठी की विषयवस्तु ह्यसमकालीन समय में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर का प्रभाव एवं प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे । मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो. बन्दना पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. जयप्रकाश मुयाल, डॉ. नवीन कुमार एवं डॉ. विभावरी के समन्वयन में एनएसएस टीम के प्रतिभागयों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नुक्कडनाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जीबीयू की छात्रा कामाक्षी पाण्डेय के समन्वयन में यशोधरा शिक्षा शिविर के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य एवं गायन किया गया। इस असवर पर डॉ. मनीष मेश्राम एवं डॉ. नीता सिंह के समन्वयन में डॉ. अम्बेडकर पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। डॉ. अम्बेडकर सेण्टर फॉर दि स्टडी ऑफ ह्यूमैन राइट्स के अध्यक्ष एवं संगोष्ठी के समन्वयक डॉ. पंकज दीप ने सम्मानित अतिथियों, कुलपति प्रो. आर. के. सिन्हा, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी, वित्त अधिकारी नीरज कुमार, डॉरेक्टर वर्क्स डॉ. विवेक मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ. अक्षय कुमार सिंह, डॉ. चन्द्रशेखर पासवान सहित विश्वविद्यालय प्रशासन, जीबीयू के मीडिया प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार सिंह, संगोष्ठी के मीडिया प्रभारी डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य, आयोजन समिति के समस्त सदस्यों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं आदि के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विभावरी एवं डॉ. मंजरी सुमन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों, विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं बच्चों ने भाग लिया ।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने किया ग्लिच टेक फेस्ट 2024 का उद्घाटन।

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने प्रौद्योगिकी और नवाचार के अपने वार्षिक उत्सव, “ग्लिच टेक फेस्ट 2024 ” का आज 12 April को उद्घाटन किया, जो 12 से 14 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम छात्रों में नवाचार, प्रतिस्पर्धा और प्रेरणा के संचार का दावा करती है। इस उत्सव में मुख्यतः भिन्न प्रकार की टेक-जगत से जुड़ी हुईं प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रहीं हैं, जिनमें तक़रीबन पाँच सौ से ज़्यादा प्रतिभागियों के भाग लेने की आशंका है। ग्लिच टेक फ़ेस्ट 2024 की मुख्य प्रतियोगिता 24 घंटे तक लगातार चलने वाली हैकथॉन होगी, जिसमे 200 ज़्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आज के उद्घाटन समारोह में विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ. आई. सी. टी के डीन प्रो. संजय कुमार शर्मा व विभागाध्यक्ष (डॉ अनुराग सिंह बघेल, डॉ विदूषी शर्मा एवं डॉ नीता सिंह), सभी विभागों के अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे। उत्सव के उद्धघाटन समारोह में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर रविंद्र कुमार सिन्हा एवं समारोह के मुख्य अतिथि डॉ नीरज शर्मा, पलाउ गणतंत्र के कॉन्सुलेट जेनेरल, ने द्वीप प्रज्वलन से किया। स्कूल ऑफ़ आई. सी. टी. के डॉ विमलेश कुमार रे ने सभी का स्वागत किया। अपने भाषण में विश्वविद्यालय के माननीय डॉ विश्वास त्रिपाठी ने सभी अतिथिगणो का अभिनंदन किया। आयोजन में माननीय मुख्य अतिथि ने साइबर सिक्योरिटी की आवश्यकता के विषय में बात की। उनके बाद माननीय कुलपति महोदय ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग के बारे में छात्रों को अवगत कराया। श्रीमती पंकज श्रीनिवासन ने भी श्रोताओं को अपने उत्साहवर्दक शब्दों से प्रेरित किया। आयोजन में सम्मलित जी. सी. सी. आई. के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जितेंद्र खरदे (रि. वैज्ञानिक, इसरो), श्री जी. पी. सिंह (रि. वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम प्रबंधन, इसरो) और डा. विश्वास त्रिपाठी (रजिस्ट्रार, गौतम बुद्ध विश्विद्यालय) को सम्मानित किया गया। आज के दिन टेक फेस्ट में कोडिंग चैलेंज, फेस पेंटिंग, मोनोलॉग जैसे कई प्रतियोगिताएं कराइ गईं जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उत्सव के आकर्षक आयोजनों के विस्तृत सूची में ट्रेजर हंट, कोडिंग चैलेंज, पैनल डिस्कशन, फेस पेंटिंग, फैशन शो, लघु फिल्म स्क्रीनिंग, आदि, जैसे कार्यक्रम भी शामिल हैं, जो प्रतिभागियों को लगातार विकसित हो रही जीवन शैली में कौशल और ज्ञान से लैस करते हैं। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत महत्वपूर्ण दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि प्रस्तुत भी आयोजित कराई गई है। इसके अलावा, उद्यमशीलता और स्टार्टअप कार्यक्रम जैसे आयोजन को प्रक्रिया में लाया जा रहा हैं जिससेे छात्रों में छुपे इंटरप्रेन्योर को उभारा जाए आधिकारिक वेबसाइट, जो [https://glitch.mygbu.in/] पर स्थित है, वहाँ इच्छुक पंजीकरण, संपूर्ण कार्यक्रम के संबंध में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय GLITCH 2024 में तकनीकी नायकों की अगली लहर को देखने के लिए उत्सुक है!

Headlines

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के द्वारा “लैब ऑन व्हील्स” पहल के अंतर्गत 5 दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने मनाया पृथ्वी दिवस 2024
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे जीवन कौशल प्रशिक्षण पर 3 दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा आन्तरिक मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन
आईटी विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन