गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में एक एआई सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिख और जीबीयू मिलकर स्थापित करेगा। नववर्ष पर शासन से केंद्र को विकसित करने के लिए 25 करोड़ का बजट विश्वविद्यालय के कोष में भेज दिया है। जीबीयू के कुलपति प्रो. रविंद्र सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रदेश का पहला एआई सेंटर स्थापित होना है। इसके लिए बीते दिनों शासन ने 50 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया था, जिसमें से 25 करोड़ रुपए विश्वविद्यालय के कोष में भेजे गए हैं।