Media Coverage

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ने 78 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति से सम्मानित किया

SSR

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने हाल ही में अपने मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए विभिन्न विषयों के 78 टॉपर्स की शैक्षणिक उपलब्धियों को पहचानने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में योग्यता छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात कुलपति प्रो. आर के सिन्हा ने की, जिनके साथ कुलसचिव विश्वास त्रिपाठी और विश्वविद्यालय के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी थे। डॉ. त्रिपाठी ने समारोह की सह अध्यक्षता भी की। डॉ. कार्यक्रम के दौरान डीन एकेडमिक्स प्रो. एन. पी. मेलकानिया ने कैरियर की प्रगति में अकादमिक योग्यता के महत्व और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में योग्यता छात्रवृत्ति की उत्पत्ति पर जोर दिया, जिसका उद्देश्य अकादमिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना और छात्रों को उच्च अध्ययन करने के लिए प्रेरित करना है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के पूर्व 12th An अध्यक्ष प्रो. के. के. अग्रवाल ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें परिश्रम के साथ ज्ञान का पीछा करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। छात्रवृत्ति पुरस्कार कार्यक्रम न केवल छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को पहचाना बल्कि उन्हें अपनी शिक्षा को आगे Prof. R.K.Sinha (Hon'ble Vice Chancellor, GBU) & Co-chaired by Dr. Vishwas Tripathi (Re, GB 022 3:00 p बढ़ाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान किया। विश्वविद्यालय अपने छात्रों में निवेश के महत्व को समझता है और इसका उद्देश्य उनकी शैक्षणिक गतिविधियों में उनका समर्थन करना है। छात्रवृत्ति प्राप्तकताओं ने विश्वविद्यालय और इसके संकाय सदस्यों को उनके निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया, और वे नए जोश और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा जारी रखने की आशा करते हैं । कुल मिलाकर, यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी, और विश्वविद्यालय अपने छात्रों के बीच अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में "पुस्तक मेला" का आयोजन

SSR

ग्रेटर नोएडा । गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में "पुस्तक मेला" का आयोजन बोधिसत्व डा० बी० आर० अम्बेडकर पुस्तकालय द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मा० कुलपति महोदय, प्रो० रविन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा विश्वास त्रिपाठी, वित्त अधिकारी नीरज कुमार, डीन एकेडमिकिस प्रो० एन०पी० मेलकानिया, प्रो० वन्दना पाण्डेय, प्रो० श्वेता आनंद, डा० नीति राणा, डा० कीर्ति पाल, डा० विवेक कुमार मिश्रा, डा० के०के० द्विवेदी, डा० सुभोजीत बनर्जी, डा० शोभाराम, डा० मनीष मेश्राम, डा० ज्ञानदीप शाक्य, लेखाधिकारी शीलेन्द्र शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, कैटलॉगर उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। कुलपति प्रो० रविन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा पुस्तक मेला में सम्मिलित सभी प्रकाशकों द्वारा प्रदर्शित देशी-विदेशी पुस्तकों की काफी सराहना की गयी । विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विश्वासः त्रिपाठी द्वारा पुस्तकों को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय साधन बताया गया। प्रो० एन०पी० मेलकानिया ने छात्रों द्वारा पुस्तकों का अत्यधिक अध्ययन करने पर जोर दिया गया। उप- पुस्तकालयाध्यक्षा, डा० माया देवी ने बताया कि पुस्तक मेला में लगभग 20 प्रकाशकों एवं पुस्तक विक्रेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की देशी-विदेशी पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। पुस्तक मेला को लेकर शैक्षणिक सदस्यों, गैर- शैक्षणिक सदस्यों एवं छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। डा० माया देवी ने • कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पुस्तकालय कर्मियों एवं विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। और कार्यक्रम में शमिल होने वाले सभी संकाय सदस्यों एवं अन्य सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

GBU को मिला 41 करोड़ रुपये का बजट, ग्रेनो में सभी जगह पहुंचेगा गंगाजल

SSR

प्रमुख संवाददाता, ग्रेटर नोएडा ग्रेनो अथॉरिटी की 129वीं वोर्ड वैठक में गुरुवार को गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी के लिए 41 करोड़ रुपये का वजट मंजूर किया गया। इसमें से जल्द ही अथॉरिटी 10 करोड़ रिलीज करेगी। इससे रुके हुए काम के साथ ही सैलरी और मेंटिनेंस के काम हो सकेंगे। सीएजी के ऑडिट के बाद अथॉरिटी ने जीवीयू को फंड देने पर रोक लगा दी थी। फंड की कमी से मेंटिनेंस समेत कई दिक्कत हो रही थी। वोर्ड वैठक में 41 करोड़ का वजट मिलने से व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। बैठक में ग्रेनो प्राधिकरण के चेयरमैन ने अहम परियोजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखने के साथ ही ग्रेनो में सभी जगह गंगाजल पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनषिप में आवंटित होने वाले औद्योगिक भूखंडों के अधिक एरिया पर निर्माण करने की उद्यमियों की मांग जल्द पूरी हो सकती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वोर्ड ने ग्राउंड कवरेज को 35 फीसदी से बढ़ाकर 55 फीसदी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। । Tanın जल्द ही GBU के लिए 10 करोड़ रुपये रिलीज़ किए जाएंगे कमर्शल प्लॉट के आवंटी 3 साल में कर सकेंगे भुगतान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने वाणिज्यिक भूखंडों के आवंटन के एवज में एकमुश्त भुगतान की बाध्यता को खत्म कर दी है। अब वाणिज्यिक भूखंडों के आवंटी तीन साल की किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। इससे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान एमओयू करने वाले तमाम निवेशक भूखंड प्राप्त कर निवेश कर सकेंगे। योजना में फंसी ईएमडी लौटाने का भी हुआ फैसला प्राधिकरण की औद्योगिक व आवासीय योजना में अतिश्योक्तिपूर्ण बिड लगाने वाले आवंटियों की ईएमडी धनराशि लौटाने पर बोर्ड ने अनुमति दे दी है। बशर्ते बिड लगाने वालों ने जान-बूझकर बिड खराब करने की मंशा से अतिश्योक्तिपूर्ण बिड न लगाई हो। अभी इसमें 9 आवेदकों के पैसे फंसे हैं जिनसे वापसी मिल सकेंगे।

एजुकेशन यूएसए रोड शो की मेजबानी करेगा जीबीयू

SSR

ग्रेटर नोएडा, 9 अप्रैल के मुख्य ऑडिटोरियम की लॉबी में (देशबन्धु) ।विश्वविद्यालय, द यूनाइटेड स्टेट्स- इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन (यूएसआईईएफ), नई दिल्ली एजुकेशन यूएसए रोड शो में एजुकेशनयूएसए की मेजबानी करने जारोड शो में डेढ़ दर्जन से अधिक अमेरिकी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि होंगे शामिल रहा है। यूएसआईईएफ पिछले 70 वर्षों से भारत में है जो फुलब्राइट फेलोशिप का संचालन करता है और एजुकेशन यूएसए का सलाहकार केंद्र भी है, जो यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट, वाशिंगटन डीसी द्वारा प्रायोजित और समर्थित है, जो भारत में यू.एस. में उच्च शिक्षा के बारे में जानकारी का आधिकारिक स्रोत भी है। यह यू.एस. में उच्च शिक्षा के अवसरों पर सटीक, वर्तमान और व्यापक जानकारी प्रसारित करने के जनादेश के साथ काम करता है। यह कार्यक्रम में 10 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से 4-30 बजे तक विश्वविद्यालयआयोजित किया जा रहा है और यूएसआईईएफ की टीम के साथ अमेरिकी विश्वविद्यालयों प्रतिनिधियों छात्रों से वार्ता करेंगे और उन्हें उनके द्वारा पूछी गई जानकारी को संतोषप्रद जवाब देंगे। एजुकेशनयूएसए इंडिया द्वारा अमेरिकी उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) के लिए कई आउटरीच पहलों की योजना बनाई गई है, यह रोड शो आमतौर पर उन शहरों के बीच आयोजित किया जाता है, जहां उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक संस्थान (स्कूल और कॉलेज) अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं, मुख्य रूप से जमीनी परिवहन के माध्यम से जुड़े हों। इस रोड शो में 18-20 अमेरिकी विश्वविद्यालयों (रोचेस्टर विश्वविद्यालय, आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफटेक्नोलॉजी, कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी, ऑगस्टाना यूनिवर्सिटी, इंडियाना यूनिवर्सिटी, जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी, आदि) के प्रतिनिधियों हिस्सा लेंगे। अपेक्षित है कि इस रोडशो के दौरान छात्रों को बातचीत के करने का अवसर मिलेगा।

जीबीयू में हुआ गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब वंडर ऑफ वंडर्स का उद्घाटन

SSR

राष्ट्रीय शान ग्रेटर नोएडा । गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब - वंडर ऑफ वंडर दिल्ली-एनसीआर पर एक दिवसीय (1 अप्रैल 2023) सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। सम्मेलन का आयोजन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब (जीडीएससी) दिल्ली-एनसीआर के सहयोग से किया गया है। सम्मेलन में जीडीएससी के प्रमुख छात्र ओम शर्मा ने पूरे भारत से आए विभिन्न प्रतिभागियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जीबीयू के डीन एकेडमिक्स प्रो. एन. पी. मेलकानिया थे। प्रो. मेलकानिया ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया और सूचना, संचार, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आविष्कारों और नवाचारों के महत्व के बारे में बात की। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सीखने और बढ़ने के लिए उत्सुक युवा और प्रतिभाशाली दिमागों की ऐसी उत्साही सभा को देखकर उन्हें खुशी हुई। उद्घाटन समारोह में डॉ. अनुराग सिंह बघेल, डॉ. प्रदीप तोमर, डॉ. अरुण सोलंकी, डॉ. नवेद रिजवी, डॉ. विमलेश कुमार रे आदि भी शामिल हुए। कार्यक्रम की फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. नीता सिंह और डॉ. आरती गौतम दिनकर ने बताया कि यह 75 गूगल डेवलपर छात्र क्लबों का एक राष्ट्रीय स्तर का जमावड़ा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न संसाधनों तक पहुंच प्रदान करके छात्रों का कौशल बढ़ाना है जो उन्हें अपने कौशल का निर्माण करने और अपनी - तकनीकी परियोजनाओं को विकसित करने में मदद करेंगे। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी-जीडीएससी वॉव इवेंट में पूरे भारत से 1000 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे और उन्होंने प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग क्षेत्र में सफल होने के लिए उद्योग के विशेषज्ञों से सीखने के लिए विभिन्न तकनीकी सत्रों में भाग लिया विशेषज्ञों ने क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ब्लॉकचैन, कोडिंग आदि जैसे विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों के बारे में सत्र किया और छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें हमारी दुनिया को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में छात्र वालंटियर नीलेश शुक्ला, ओशी, हर्ष, अनन्या, श्रद्धा, सौम्या, दीक्षा, मणिकांत और कई अन्य छात्रों ने भाग लिया।

खेलो इंडिया के सफल आयोजन को 700 वालंटियर की ली जाएगी मदद

SSR

जासं, ग्रेटर नोएडा : जिले के मेजबानी मिली है। इनमें बाक्सिंग, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय और स्वीमिंग, बास्केटबाल, वेटलिफ्टिंग, शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कबड्डी और शूटिंग की प्रतियोगिता काम्प्लेक्स में मई के दूसरे और शामिल है। तीसरे सप्ताह में होने वाले खेलो इंडिया खेल के सफल आयोजन में 700 वालंटियर की मदद ली जाएगी। खेल विभाग ने युवाओं से भारतीय खेल प्राधिकरण की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने की अपील की है। प्रतियोगिताओं में 900 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रशासन स्तर से आयोजन कराने में आइएएस और पीसीएस अफसरों को जिम्मेदारी दी जा रही है। शासन ने आदेश दिया है कि खेलो इंडिया के आयोजन में सीनियर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जानी है। प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि 700 वालंटियर में लड़कियां और लड़के शामिल रहेंगे। युवा खिलाड़ी और विश्वविद्यालय के छात्र वालंटियर बनाए जाएगा। वालंटियर बनने वाले युवाओं को मानदेय के साथ प्रमाणपत्र और किट भी मिलेगी। युवा खिलाड़ी और विश्वविद्यालयों के छात्रों को वालंटियर बनाया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वित करने में सबकी सहभागिता जरूरी: अतुल कोठरी

SSR

ग्रेटर नोएडा । इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूशन में समन्वय होना चाहिए ताकि विद्यार्थियों को कृषि एवं इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुसार उद्यमशील बनाया जा सके। ये विचार शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठरी ने ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रकाश में प्रबंधन शिक्षा पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होनें कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा विश्व में सर्वश्रेष्ठ है और उसे भारतीय शिक्षा में शामिल करने के उद्देश्य से ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि विद्यार्थियों को अब उनकी अपनी भाषा में पढ़ने और सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि हम प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा का नए ज्ञान से समावेश करेंगे तो विश्व की ज्यादातर समस्यायों का समाधान हो जाएगा। उन्होनें कहा कि देश बदलने के लिए उस देश की शिक्षा को बदलने की जरूरत है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास तभी संभव होगा जब हम उनका चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास करेंगे। उन्होनें शिक्षाविदों से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अध्ययन करने पर बल दिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वित करने में सबकी सहभागिता जरूरी: अतुल कोठरी क्योंकि जब तक हम इसका अध्ययन नहीं करेंगे तो इसका सही क्रियान्वन संभव नहीं हो सकता उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वन में सबकी सहभागिता जरूरी है। उन्होनें चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध विवि, जवाहर लाल नेहरु विवि को इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन पर धन्यवाद देते हुए बधाई दी। बतौर मुख्यातिथि एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. टीजी सीतारमण ने कहा कि बदलते दौर में हमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा में जरूरी बदलाव करने होंगे। उन्होनें शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा एवं नई तकनीक के साथ विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान तथा स्किल्स को बढ़ावा देने की बात की। उन्होनें एडवांटेज इंडिया एवं एआईसीटीई पर बोलते हुए ग्रीन स्किल, सस्टेनेबल और अवेयरनेस, इकोनॉमिक डेवलपमेंट के साथ एनवायरनमेंटल एवं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पर विस्तृत जानकारी दी। एआईसीटीई के प्रयासों के बारे में बताया। सीबीएलयू के कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और इस कॉन्फ्रेंस की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी। सम्मेलन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अतुल कोठारी ने किया। सम्मेलन में चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल, गौतम बुद्ध यूनवर्सिटी के कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार सिन्हा, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रो राजीव सिजरिया के अलावा एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. टीजी सीतारमण ( ऑनलाइन) मौजूद रहे। राष्ट्रीय शान

Headlines

जीबीयू में पांच वर्षों के दौरान छात्रों के पंजीकरण दोगुना बढ़े
जीबीयू में बनेगी एनिमल लैब, गंभीर बीमारी के कारणों और इलाज की होगी खोज
एक पेड़ मां और गुरु के नाम" थीम पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बाल वन की स्थापना, 5000 फलदार पौधों का रोपण
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय एशियाई पुस्तकालय सम्मेलन का भव्य आगाज़
जीबीयू के 160 पाठ्यक्रम पर प्रवेश शुरू, 10 नए पाठ्यक्रम जोड़े