Media Coverage

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी मे मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेलन किलर डे मनाया गया

SSR

ग्रेटर नोएडा । हेलेन एडम्स केलर ( 27 जून 1880 1 जून 1968) एक अमेरिकी लेखक, राजनीतिक कार्यकर्ता और आचार्य थीं। वह कला स्नातक की उपाधि अर्जित करने वाली पहली बधिर और दृष्टिहीन महिला थी । बधिर और दृष्टिहीन क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए यह दिवस मनाया जाता है। हेलेन की चमत्कार कर देने वाले कहानी ने अनेक फिल्मकारों को आकर्षित किया। एक ऐसी ही फिल्म की स्क्रीनिंग (प्रासारण) यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग मे किया गया। इस दिन के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन | किया गया। जिसमे विभाग के सभी छात्र छात्राएं एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की अधिष्ठात बंदना पाण्डेय एंव गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आर के सिंहा के द्वारा बच्चो को HODA प्रोत्साहित किया गया और विकलांगता के बावजूद हेलन के महान योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विभाग के अध्यक्ष डा आनन्द प्राप्ताप सिंह एव विभाग के क्षात्र क्षात्राओ के द्वारा कुलपति महोदय को हेलन किलर की आत्म कथा ह्यह्यद स्टोरी आफ माय लाइफह्यह्य को स्मारक चिन्ह के तौर पर भेंट किया गया ।

विदेशी छात्रों को हिन्दी प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र दिए

SSR

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता | गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा एवं साहित्य विभाग ने बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय में अध्ययनरत विदेशी छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 'व्यावहारिक हिन्दी कौशल विकास प्रशिक्षण' पूरा करने पर प्रमाण-पत्र दिए । कुलपति ने प्रो. रविन्द्र सिन्हा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल है। विदेशी छात्र भारतीय संस्कृति, परंपरा, मूल्य एवं हिन्दी भाषा को अपने देश में पहचान के रूप में ले जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों में कुलपति प्रो. रविन्द्र सिन्हा ने वण्णिताजोति, न्युयेन वक है, विजया, आनन्दार, न्युयेन मिन्ह त्वेत, न्युयेन थान्ह न्गुन, गेनजेन थी माई ची, डेंग की किम येन को प्रमाण पत्र दिए। कुलपति ने कहा कि इस प्रशिक्षण को आगे भी जारी रखेंगे। हिन्दी से विदेशी छात्रों को जोड़ने के लिए व्यापक पर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने वाले शिक्षिक डॉ. रेनू यादव एवं डॉ. प्रियंका सिंह ने अपने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विभावरी ने किया । मौके पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पाण्डेय, बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय की अधिष्ठाता प्रो. श्वेता आनंद आदि उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों को नहीं होगा गर्मी का एहसास, लगेंगे 650 एसी

SSR

जीबीयू के तीन हॉस्टलों में की गई खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था माई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को गर्मी का एहसास नहीं होगा। उनको हॉस्टल के कमरों में एसी मिलेगा। एसी लगाने का काम शुरू हो गया है। कमरों में 650 से अधिक एसी लगाए जाएंगे। वहीं आवागमन के लिए भी खिलाड़ियों को बेहतर ट्रांसपोर्ट मिलेगा। कोई भी वाहन 5 साल से अधिक पुराना नहीं होगा। 21 मई से खिलाड़ी आना शुरू हो जाएंगे। गौतमबुद्ध नगर को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में छह खेलों की मेजबानी मिली है। बॉक्सिंग, स्वीमिंग और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपर मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा ■ खेलकूद विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल बृहस्पतिवार की सुबह गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां खेलो के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उनका सबसे अधिक ध्यान खिलाड़ियों के ठहरने और उनको मिलने वाली सुविधाओं पर था। प्रशासन के अफसरों ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने लाइटिंग, हॉस्टल, वालंटियर के पंजीकरण समेत अन्य तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए है। ताकि 20 मई से पहले-पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। होगा। जबकि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बॉस्केटबॉल व वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। आयोजन की तैयारी चल रही है। छह खेलों में करीब 1200 खिलाड़ी और 500 से अधिक सहयोगी स्टॉफ के आने की उम्मीद है। खिलाड़ियों के रुकने का इंतजाम जीबीयू के तीन हॉस्टल के 800 से अधिक कमरों में किया जा रहा है। वहां मरम्मत का काम चल रहा है। साथ ही खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर अपर मुख्य सचिव ने तैयारियों का लिया जायजा

SSR

ग्रेटर नोएडा, 11 मई ( देशबन्धु)। जिल में आगामी 25 मई से 4 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हो रहा है। आयोजन को लेकर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन नवनीत कुमार सहगल ने सेलेक्ट एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर गहन बैठक की गई। उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुये कहा कि यह प्रदेश एवं जनपद का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जिले के गौतमबुद्ध विवि व शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में प्रस्तावित है। देशबन्धु Influencing Public Opinion Since 1959 12 May 2023 Page 4 उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारीगण इस महत्वपूर्ण आयोजन की महत्ता एवं गंभीरता को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने स्तर की तैयारी समय रहते सुनिश्चित ■ आगामी 25 मई से 4 जून तक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं शहीद पथिक स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का होगा आयोजन कर ली जाए। इस इवेंट को संपन्न कराने के लिए जो एजेंसियां नामित की गई हैं, उनके प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 को लेकर की जा रही तैयारियों का बहुत ही गहनता के साथ जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस बैठक में अपर कार्यपालक अधिकारी अमनदीप, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी कुलपति, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार, क्षेत्र क्रीडा अधिकारी तथा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के विकास कार्यों से संबंधित समस्त अधिकारीगण तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यूनिवर्सिटी गेम्स 23 से, पांच हज़ार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

SSR

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के तीसरे संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। ग्रेटर नोएडा में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के रोमांचक मुकावलों की शुरुआत कवड्डी से होगी। इसके मुकावले शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे। जिला उप खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में देशभर से 5000 एथलीट शामिल होंगे। शहीद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 23 से 26 मई तक कवड्डी प्रतियोगिता होगी। इसके साथ ही गौतमवुद्ध विश्वविद्यालय में 24 से 27 मई तक वास्केटवॉल, 26 से 29 के वीच तैराकी, 29 से 2 जून तक वॉक्सिंग के मुकावले होंगे। जबकि, वेट लिफ्टिंग में खिलाड़ी 30 मई से 3 जून के वीच भिड़ेंगे। इसके लिए तैयारियां अभी भी चल रही हैं, जिसमें जिला प्रशासन और ■शहीद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में होंगे खेल मुकाबले प्राधिकरण लगातार नज़र रख रहा है । इससे पहले खेलो इंडिया के आयोजन को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने आवश्यक निर्देश जारी किए थे। कहा है कि खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट में नेगेटिव होने पर ही खेलने का मौका मिलेगा। गेम की तैयारियों को लेकर लगातार जिला खेल विभाग तैयारी कर रहा है। अब तक अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम और गौतमवुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में खेल के आयोजन को हरी झंडी दी है जबकि शूटिंग का आयोजन कर्णी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में होगा।

जीबीयू ने मानसिक स्वास्थ कैंप में बच्चों का का उपचार कर किया जागरुक

SSR

ग्रेटर नोएडा, 3 मई (देशबन्धु) । मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ विभाग, गौतम बुद्ध विवि ने ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए स्कूल मेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मनोविज्ञान एवम् मानसिक स्वास्थ विभाग के चिकित्सा मनोवैज्ञानिकों की एक 20 सदस्यों की टीम ने स्कूल पहुंच कर सभी बच्चों से संपर्क किया एवम् उनका मनोविज्ञानिक परीक्षण किया गया। मनोवैज्ञानिक परीक्षण के अनुसार आवश्यकता अनुसार बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। मूल्यांकन के बाद सभी बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार अलग-अलग समूहों में बांटकर उनकी समस्याओं की निदान के लिए मनोवैज्ञानिक उपचार दिए गए। कुछ बच्चों को काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई जबकि कुछ बच्चों को कॉग्निटिव रिट्रेनिंग दी गई। बहुत सारे बच्चे जिनको एकेडमिक एंजाइटी की समस्या थी उनको एकेडमिक एंजाइटी की समस्या थी उनको मनोवैज्ञानिक मदद पहुंचा के उनकी एंजाइटी को कम किया गया। ऐसे बच्चे जिनको किसी तरह की इमोशनल प्रॉब्लम थी, उनको काउंसलिंग एवम मनोचिकित्सा थी, उनको काउंसलिंग एवम मनोचिकित्सा के माध्यम से लाभ पहुंचाया गया। स्कूल के माध्यम से लाभ पहुंचाया गया। स्कूल में एक सेक्शन स्पेशल नीड्स के बच्चों का है जिसमें बोहुत सारे न्यूरोडेवल अपमेंटल डिसेबिलिटीज के बच्चों को कंप्यूटर मनोवैज्ञानिक टीम ने बच्चों का काउंसलिंग कर समस्याओं के समाधान बताया सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रेनिंग देने की कोशिश की गई। कैंप को लेकर के बच्चों में काफी उत्साह का माहोल देखा गया। जीबीयू की टीम ने ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य, अदिति बसु को धन्यवाद किया कि उन्होंने यह अवसर प्रदान किया की बच्चों को एक मनोवैज्ञानिक मदद पहुंचाई जा सके। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए विभागाध्यक्ष डॉक्टर ए.पी. सिंह ने स्कूल की डीन, प्रोफेसर बंदना पांडे एवम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. के. सिन्हा का आभार प्रकट किया। टीम में मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ए पी सिंह, अदिति नागर, विजेयता चौहान, तनुश्री गोस्वास्मी, प्रज्ञा सिंह, शुभ गुलाटी, तनु मित्तल, वसुंधरा, हर्षिता, अन्निका, वंशिका, आस्था, संचिता, मेघा, दिव्यांशी, राजवी, उपस्थित रहे।

Headlines

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय एशियाई पुस्तकालय सम्मेलन का भव्य आगाज़
जीबीयू के 160 पाठ्यक्रम पर प्रवेश शुरू, 10 नए पाठ्यक्रम जोड़े
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 10 नए पाठ्यक्रम किये शामिल
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ ।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कुल 4,360 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू