Media Coverage

मोटोजीपी भारत रेस के लिए पार्टनर यूनिवर्सिटी बनी जीबीयू

SSR

ग्रेटर नोएडा। मोटो जीपी जैसा अंतरराष्ट्रीय आयोजन भारत में हो और वह भी उत्तर प्रदेश में, यह मेरे लिए गौरव की बात है कि वह आयोजन जेवर विधानसभा में हो रहा है।"उपरोक्त शब्द जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने मगंलवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मोटोजीपी भारत से जुड़ गया है। प्रोफेसर सिन्हा ने इस इवेंट का स्वागत करते हुए इसे सफल बनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि- "भारत का एकमात्र विश्व स्तरीय रेसिंग ट्रैक का जेवर में होना हमारे लिए सम्मान की बात है। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी भी जेवर मे है और इसी कारण हमारे लिए एक ऐसी रेस के माध्यम से काफी कुछ सीखने और जेवर, जहां इस इवेंट का आयोजन स्थल- बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ( बीआईसी) स्थित है, के विधायक धीरेंद्र सिंह ने मोटोजीपी भारत को एक बहुत बड़ा आयोजन करार देते हुए कहा कि इससे जेवर क्षेत्र में आर्थिक और युवा विकास को बढ़ावा मिलेगा। मोटोजीपी भारत द्वारा पैदा किए जा रहे रोजगार के अवसरों के बारे में बहुमूल्य जानकारी देते हुए कहा भर के कई दिग्गज मोटरसाइकिल चालक अपने फन का लोहा मनवाएंगे। हमारे युवाओं को यह रेस देखने और इससे काफी कुछ सीखने और आगे बढ़ने का शानदार मौका मिलेगा। मैं रेस प्रमोटर्स फेयरस्ट्रीट स्पोट्र्स से गुजारिश करूंगा कि वे इस क्षेत्र में रोजगार के साधन कैसे पैदा किए जा सकें, इस दिशा में सोचें। युवाओं का विकास GAUTAM BUDDHA UNIVERSITY GREATER NOIDA EEFITTING TITLE SPONSORSHIP OPPORTUNITY FOR THE EN IN THE FIRST EVER MUTO GRAND PRIX OF F GAUTAM BUDDHA UNIVERSITY GREATER NOIDA मोटोजीपी आयोजकों के साथ हुई बैठक में कहे। भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे मोटोजीपी भारत रेस के भारतीय प्रमोटर्स फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स और जेवर स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (जीबीयू) ने इस क्षेत्र के विकास और युवाओं के लिए रोजगार तथा सीखने के साधन उपलब्ध कराने के मकसद से मंगलवार को एक मंच पर आने का फैसला किया। जीबीयू सितंबर के अंतिम सप्ताहांत में होने वाली इस बहुप्रतीक्षित रेस के लिए पार्टनर यूनिवर्सिटी के तौर पर युवाओं को जागरूक करने का मौका है। इसके माध्यम से हम युवाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म दे सकते हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा। हमारा इस इवेंट से जुड़ने का मतलब यह होगा कि हमारे यहां से चुने गए 50 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को रेस बिल्डअप और एक वैश्विक स्तर की रेस को सफल बनाने वाली हर चीज का अनुभव करने का अवसर मिल सकेगा। इस साझेदारी से यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए चहुंमुखी विकास का रास्ता खुलेगा।" दूसरी ओर, कि आने वाले वर्षों में भी रोजगार पैदा करने की दिशा में इस रेस का असर जारी रहेगा। धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि, "इस आयोजन का संभावित प्रभाव युवाओं को सशक्त बनाने और अवसरों तक उन्हें पहुंच प्रदान करने की दिशा में होगा। साथ ही साथ इस आयोजन के बाद इसका अधिकतम लाभ लेने के रास्ते खोजने पर किया जाएगा। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि इतनी बड़ी रेस हमारे यहां आयोजित होने जा रही है, जिसमें दुनिया हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी का सर्वोपरि एजेंडा है । गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के साथ अपनी सफल साझेदारी को देखते हुए फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने मोटोजीपी पर जोर देने के साथ मोटोस्पोर्ट्स मैनेजमेंट पर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा। इससे आने वाले वर्षों में युवाओं को जेवर क्षेत्र से संगठित किया जा सके और इस क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर आर्थिक सक्रियता पैदा की जा सके।

जीबीयू परिवार चंद्रयान-3 का चंद्रमा की सतह पर उतरने का बना साक्षी

SSR

ग्रेटर नोएडा, 23 अगस्त ( देशबन्धु) । इसरो का चंद्रयान- 3 चांद पर उतरने का इंतजार खत्म हुआ और सुरक्षित चांद की सतह पर उतारा। इसरो के साथ हम सभी भारत वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक क्षण था। गौतमबुद्ध विवि के कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इसका सीधा प्रसारण दिखाने का मुख्य कारण है कि चंद्रयान-3 की लैंडिंग एक यादगार पल है, जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देगा बल्कि हमारे युवाओं के मन में इनोवेशन के लिए एक जुनून भी पैदा करेगा। कुलसचिव जीबीयू डॉ विश्वास त्रिपाठी ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन का हम सभी भारतवासियों को बेसब्री से इंतजार था। जीबीयू प्रशासन ने छात्रों को इस दिन का साक्षी बनाने का एक सुनहरा मौका प्रदान किया जिसका सभी छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर इसका विलक्षण घड़ी का आनंद उठाया। भारत के चंद्रयान- 3 की लैंडिंग एक यादगार अवसर है जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देगा बल्कि हमारे युवाओं के मन में अन्वेषण के लिए एक जुनून भी जगाएगा। यह गर्व और एकता की गहरी भावना पैदा करेगा, क्योंकि हम सामूहिक रूप से भारतीय कौशल का जश्न मनाएंगे। यह वैज्ञानिक जांच और नवाचार के माहौल को बढ़ावा देने में योगदान देगा। इस सीधे प्रसारण को कुलपति, कुलसचिव, के अलावा प्रो संजय शर्मा, डॉ मनमोहन सिंह, डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ ओम प्रकाश, डॉ जे. पी. मुयाल, डॉ जितेंद्र राठौर, डॉ दीपाली सिंह, डॉ कविता सिंह, डॉ अरविन्द कुमार सिंह, इत्यादि ने छात्र - छात्राओं के साथ इस अद्भुत क्षण का साक्षी बने ।

जीबीयू परिवार ने चांद्रायन - 3 का चंद्रमा की सतह पर उतरने का साक्षी बना

SSR

राष्ट्रीय शान ग्रेनो। भारत अंतरिक्ष की दुनिया में सबसे बड़ा इतिहास रचने वाला है. इसरो का चंद्रयान - 3 चांद पर उतरने का इंतजार खत्म हुआ और सुरक्षित चाँद की सतह पर उतारा। इसरो के साथ हम सभी भारत वासिओं के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक क्षण था। केंद्र ने आईआईटी और आईआईएम समेत सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों से चंद्रमा पर चंद्रयान- 3 की लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए विशेष सभाएं आयोजित करने को कहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश ने बेसिक शिक्षा स्कूलों में भी चंद्रयान के लैंडिंग का लाइव प्रसारण किये जाने का आदेश दिया गया है. भारत और राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों को छात्र- छात्राओं को इसे सीधा प्रशासन दिखाने को सुनिश्चित करने को कहा गया है। जीबीयू के कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इसका सीधा प्रसारण दिखाने का मुख्य कारण है कि चंद्रयान-3 की लैंडिंग एक यादगार पल है, जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देगा बल्कि हमारे युवाओं के मन में इनोवेशन के लिए एक जुनून भी पैदा करेगा. इससे गर्व और एकता की गहरी भावना पैदा होगी क्योंकि हम सामूहिक रूप से भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी की शक्ति का जश्न मनाएंगे। इस आदेश के अनुपालन में जीबीयू प्रशासन ने भी अपने प्रेक्षा गृह में चांद्रायण ३ का चाँद की सतह पर चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर प्रज्ञान रोवर के साथ चांद की सतह उतरने की इस ऐतिहासिक क्षण का सीधा प्रशासन दिखाने की व्यवस्था की है। कुलपति डॉ विश्वास त्रिपाठी ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन का हम सभी भारतवासियों को बेसब्री से इंतजार था । जीबीयू प्रशासन ने छात्रों को इस दिन का साक्षी बनाने का एक सुनहरा मौका प्रदान किया जिसका सभी छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर इसका विलक्षण घड़ी का आनंद उठाया। भारत के चंद्रयान- 3 की लैंडिंग

खेलो इंडिया से युवाओं को मिली दिशा : अनुराग ठाकुर

SSR

ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश में पहली बार आयोजित हो रही एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से शुरू हो रही यह चैंपियनशिप पांच अगस्त तक आयोजित होगी, जिसमें भारत की 30 सदस्यीय टीम शिरकत करेगी। अनुराग ठाकुर ने भारतीय टीम में शामिल वेटलिफ्टरों का उत्साहवर्धन किया। टीम में ज्यादातर वेटलिफ्टर खेलो इंडिया स्कीम से शामिल हुए हैं। खेल मंत्री ने कहा कि मार्टिना देवी, जूनियर विश्व चैंपियन हर्षदा गरुड़ और एल धनुष खेलो इंडिया में परचम लहराकर भारतीय टीम में शामिल हुए खेल मंत्री अनुराग ने भारत की ओर से इस चैंपियनशिप की मेजबानी पर खुशी जताई, जिसमें 15 से अधिक देशों के तकरीबन 200 वेटलिफ्टर शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने कम समय के अंतराल में प्रतियोगिता के आयोजन के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव की सराहना की। खेल मंत्री ने ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और कांस्य पदक विजेता करणम मल्लेश्वरी की युवाओं का मार्गदर्शन बनने के लिए सराहना की।

Headlines

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और सिटागु केतुमति बौद्ध अकादमी में एमओयू पर चर्चा
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 1 करोड़ रुपये का शोध कोष प्रस्तावित किया
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में नवाचार और कौशल विकास पर राउंड टेबल चर्चा, 34 विशेषज्ञों ने साझा किए विचार
Gautam Buddha University hosts 2nd Round Table on Innovation and Skill Development
जीबीयू में पांच वर्षों के दौरान छात्रों के पंजीकरण दोगुना बढ़े