Media Coverage

युवा मतदाता जागरूकता संबंधी 1 दिवसीय विशेष शिविर का एन एस एस, गौतम बुद्ध विश्विद्यालय ने किया अयोजन

SSR

आज एन एस एस, गौतम बुद्ध विश्विद्यालय यूनिट 3 द्वारा घरबरा गाँव में युवा मतदाता जागरूकता संबंधी 1 दिवसीय विशेष शिविर का अयोजन किया गया। इस शिविर में छात्रों ने घरबरा गांव के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया, छात्रों ने टोलियाँ बना कर नारे लगाते और गलियों में घूमते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने काफी लोगों से बातचीत करके उन्हें और उनके पूरे परिवार को मतदान करने के लिए समझाया। लोगों के अंदर मतदान के लिए जागरूकता लाने संबंधी इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिट 3 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन कुमार और डॉ. विभावरी के मार्गदर्शन और देखरेख में संपन्न हुआ। NSS GBU के समन्वयक डॉ जे पी मुयाल ने इस शिविर में शामिल होकर छात्रों से अपने विचार साझा किए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी और डीन छात्र कल्याण डॉ. मनमोहन सिंह सिसोदिया ने NSS GBU तथा स्वयंसेवक छात्रों की सराहना की. इस कार्यक्रम में तकरीबन पचास स्वयंसेवक उपस्थित रहे.GBU यूनिट 1 तथा 2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कंसल, डॉ. अल्पा यादव, डॉ. सिद्धारामु और डॉ. प्रियंका गोयल भी इस मौके पर उपस्थित रहे.

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन।

SSR

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन विधि विभाग, राजनीति विज्ञान, अंग्रेज़ी भाषा विभाग और निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत बहुत ही उत्साह और जोश के साथ एनसीसी कडेट्स, गणित की छात्रा सुहानी और अर्थशास्त्र की छात्रा आरुषि शर्मा द्वारा किया गया।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला अधिकारों की स्थापना ही नहीं बल्कि उनके सशक्तिकरण का प्रतीक है। वैश्विक परिदृश्य में यदि देखा जाए तो महिलाएं विश्व के प्रतिष्ठित संस्थानों, क्षेत्रों एवम् प्रत्येक कार्यरूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल रही हैं । उक्त बातें माननीय कुलपति गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी प्रोफेसर रवींद्र कुमार सिन्हा जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा। विधि संकाय अध्यक्ष डॉ कृष्णकांत द्वारा अतिथियों का स्वागत संबोधन किया गया।डॉ रीनू जैन, एडिशनल डायरेक्टर, जे पी हॉस्पिटल कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहीं। महिला स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. रीनू जैन ने स्तन और सरवाईकल कैंसर की रोकथाम, जागरूकता और एहतियाती उपायों पर एक प्रस्तुति की । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सचिव डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी तथा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ऋचा उपाध्याय ने इस वर्ष के महिला दिवस की थीम पर प्रकाश डाला और उन मामलों के व्यावहारिक उदाहरण साझा किए जिनका महिलाएं वर्तमान में अदालत में सामना कर रही हैं। उन्होंने महिला अधिकारों की सुरक्षा के लिए संविधान के तहत विभिन्न प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला।कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान, प्रोफेसर वंदना पांडे ने बहुत ही अद्भुत तरीके से इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व को बताया तथा स्त्री दिवस के आरंभ और इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी महिलाओं को तीन शपथ लेने के लिए कहा- मातृत्व नेतृत्व और कृतित्व गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विश्वास कुमार त्रिपाठी ने कहा कि -नारी को ऊपर रखना हमारी सांस्कृतिक विरासत रही है और उन्होंने महिला और पुरुष के बीच विरोधाभास को खत्म करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ रमा शर्मा ,विभागाध्यक्ष ने उपस्थित समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और वहाँ उपस्थित सभी श्रोताओं को रोजमर्रा के जीवन में महिलाओं की गरिमा और अधिकारों को बनाए रखने की प्रतिज्ञा दिलवायी ।कार्यक्रम की संयोजक डॉ प्रियंका सिंह,सहायक प्राध्यापक, विधि विभाग ने कार्यक्रम के उपरांत देश के महिला हितैषी भारतीय संविधान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से अपने कठिन समय के दौरान एक महिला होने के नाते, अटूट समर्थन के लिए पूरे गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिवार की सराहना की और कार्यक्रम को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए डॉ अक्षय कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार तिवारी, डॉ सुमित्रा हुईड्रोम, डॉ प्रकाश चंद्र दिलारे, डॉ अखिलेश कुमारी और डॉ अनिता यादव के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विधि विभाग के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की जिसने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी।

स्कूल ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ने साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग पर हुआ कार्यशाला का

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी स्कूल ने 4 मार्च 2024 को साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग पर एक सफल कार्यशाला की मेजबानी की। श्री गौरव कुमार जो एक प्रमाणित एथिकल हैकर (सीईएच) और रेड हैट प्रमाणित सिस्टम प्रशासक हैं, कार्यशाला में सम्मानित वक्ता थे। कार्यशाला की समन्वयक डॉ. आरती गौतम दिनकर ने श्री कुमार का स्वागत किया और कार्यशाला सत्र प्रारंभ किया । कार्यशाला में विद्यालय के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस आयोजन को विभाग के प्रमुखों डॉ. अनुराग सिंह बघेल (डीसीएसई), डॉ. नीता सिंह (डीआईटी) और डॉ. विदुषी शर्मा (डीईसीई) का समर्थन और सम्मान मिला। सत्र की शुरुआत श्री कुमार द्वारा साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग के व्यावहारिक परिचय के साथ हुई, जिसमें हमारे डिजिटल समाज की सुरक्षा में एथिकल हैकर्स द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया।

चेंजिंग एचआर लैंडस्केप: हिडन रोल्स एंड इवॉल्विंग रिस्पॉन्सिबिलिटीज” थीम पर एचआर कॉन्क्लेव का हुआ आयो

SSR

ग्रेटर नोएडा: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ने 1 मार्च 2024 को सीआरसी के सहयोग से “चेंजिंग एचआर लैंडस्केप: हिडन रोल्स एंड इवॉल्विंग रिस्पॉन्सिबिलिटीज” थीम पर एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया। मानव संसाधन क्षेत्र के विशेषज्ञ प्रतिष्ठित पैनलिस्टों को पाकर बहुत खुशी हुई। पैनल में श्री सुजीत कुमार, एचआर हेड सेल्स, मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, श्री मनोज कुमार सिन्हा, संस्थापक-एचआर एज, सुश्री कीर्ति सिंह, महाप्रबंधक- मानव संसाधन एवं प्रशासन (ओपीएस) रिले एक्सप्रेस प्राइवेट। लिमिटेड, श्री अमित झा, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड, लीड- टैलेंट मैनेजमेंट और एचआर ऑपरेशन रहे,

जीबीयू में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

SSR

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता | गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 पारंपरिक व व्यावसायिक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों के 125 अप्रैल तक 16 नए समेत 155 पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मौका है। बीटेक, एमबीए, बीएएलएलबी, एलएलएम में प्रवेश के लिए छात्रों को परीक्षा देनी होगी। इसके लिए देश में 36 केंद्रों पर 12 मई को परीक्षा होगी। कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में 16 नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में एआई सेंटर स्थापित होने जा रहा है। विश्वविद्यालय ने कई पारंपरिक पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं। इसमें एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स और डेटा साइंस, एमटेक आईसीटी में, बीटेक गणित और कंप्यूटिंग, बीएससी ऑनर्स फोरेंसिक साइंस, बीएससी ऑनर्स पर्यावरण विज्ञान, एमएससी भू- विज्ञान, बीए ऑनर्स संस्कृत, एमए संस्कृत, एमए लोक नीति और शासन, एमए मानवाधिकार, एमएलआईएससी, एमएससी एप्लाइड रसायन विज्ञान, बीटेक रोबोटिक्स और एआई, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ऑटोमोबाइल और औद्योगिक इंजीनियरिंग और मेक्ट्रोनिक्स और स्वचालन शामिल है। शोध में भी नए पाठ्यक्रम : जीबीयू ने शोध स्तर पर भी नए पाठ्यक्रम की शुरुआत हो रही है। नए शैक्षणिक सत्र से छात्र खाद्य प्रसंस्करण और प्रौद्योगिकी में पीएचडी कर सकते हैं। परीक्षा और मेरिट से मिलेगा प्रवेश यूजी इंटीग्रेटेड बीटेक/ एमटेक व एमबीए स्नातकोत्तर एमफिल डॉक्टरेट बीटेक स्नातकोत्तर में लेटरल एंट्री डिप्लोमा कोर्स परा स्नातक स्तर पर कई नए व्यावसायिक कोर्स शुरू किए गए हैं। इसमें एमटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग, एमटेक विशेषज्ञता के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, पावरे सिस्टम, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्राइव, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड सिग्नल प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, पावर एंड एनर्जी मैनेजमेंट, कंट्रोल एंड रोबोटिक्स कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा मेरिट आधारित, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय टेस्ट के माध्यम से, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, केट, मैट, जीमैट, सीमैट, गेट, क्लैट, जेईई मेंस, एनईईटी, आदि के नंबरों के आधार पर भी प्रवेश दिए जाएंगे।

एन एस एस के यूनिट 2 के विद्यार्थियों ने गॉव मुर्शदपुर मे महिला सशक्तिकरण शिविर लगाया

SSR

फ्यूचर लाइन टाईम्स-गौतमबुद्धनगर । मुर्शदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के विधार्थियों ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर महिलाओं को जागृत किया । इसमें गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विधार्थियों का मार्गदर्शन विश्वविद्यालय के प्राध्यापक व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धुरामु व डॉ. प्रियंका गोयल ने किया । यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. |जे पी मुयाल की देखरेख में संपन्न हुआ। डी.एस.ए. डॉ. मनमोहन सिसोदिया ने कार्य को संपन्न कराने में सहयोग किया। गौतम बुद्ध | विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. आर के सिन्हा और कुलसचिव डॉ. | विश्वास त्रिपाठी ने इस कार्य की विशेष प्रशंसा की है। डॉ. मंजू सिंह एस.एल.ओ एन.एस.एस को आभार | यह शिविर सात दिन 23झ्र 02 झ 2024 से 29 झ02 झ2024 तक विभिन्न आयामों पर कार्य कर रहा है

Headlines

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों की ऐतिहासिक सफलता: टीम ‘वेंकटेश्वर’ SIH 2024 फाइनल में
भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में जीबीयू की धमक
पीएचडी की 100 सीटों के लिए आवेदन आज से
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में "बौद्ध समाज निर्माण एवं आचार संहिता विमोचन समारोह" का आयोजन
माडर्न एजुकेशन हब बनने को तैयार गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय