ग्रेटर नोएडा:प्रदेश के राज्यविश्वविद्यालय गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज दिनांक २२ अप्रैल २०२४ को पृथ्वी दिवस का सफल आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के व्यवसायिक एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान संकाय के अंतर्गत पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विविध गतिविधियों और विचार-मंथन सत्र का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए एक आंदोलन का भी प्रारम्भ शुरुवात हुई तथा ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति साझी प्रतिबद्धता भी दुहराई गयी । इस वर्ष पृथ्वी दिवस की वैश्विक विषयवस्तु “प्लैनेट बनाम प्लास्टिक” पर केंद्रित थी । वर्ष 1970 से यह दिवस आधुनिक पर्यावरण आंदोलन के जन्म की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम, में आईसीएआर-केंद्रीय कृषिवानिकी अनुसंधान संस्थान, झाँसी के निदेशक, प्रोफेसर ए. अरुणाचलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम में डॉ. सोनिका शर्मा, वैज्ञानिक डी,, आईएनएमएएस, डीआरडीओ, नई दिल्ली, (शिक्षा जगत), LASA इंडिया की उप महाप्रबंधक डॉ. ऋचा सिंह (अनुसन्धान जगत ) तथा एक्स्प्लोरनोवेट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी श्री राहुल गुप्ता (उद्योग जगत ) इत्यादि, एक प्रतिष्ठित पैनल के रूप में उपस्थित थे जिनकी विषय विशेषज्ञता ने सभी का ज्ञानवर्धन किया तथा मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की। कार्यक्रम में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार सिन्हा जी, डॉ. विश्वास त्रिपाठी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव; प्रो. निरंजन प्रकाश मेलकानिया, डीन-अकादमिक, डीन स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज, और डीन, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी; डॉ. मनमोहन सिंह, प्रभारी डीन, छात्र मामले; विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के डीन और डीन (प्रभारी), निदेशक (कार्य), वित्त अधिकारी, डॉ. भास्वती बनर्जी, प्रमुख, पर्यावरण विज्ञान विभाग; विभिन्न विभागों के प्रमुख, संकाय सदस्य, अनुसंधान विद्वान, छात्र और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भी सहभागिता रही। कार्यक्रम की पहुंच विश्वविद्यालय की सीमा से परे ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों तक थी जिनके प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर एक समुदाय-व्यापी पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना को मजबूत किया ।