Media Coverage

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के एंटी – रैगिंग समिति ने एंटी रैगिंग सम्बन्धी जागरूकता और रैगिंग के रोकथाम के लिए 14 अगस्त 2024 को कराया कार्यक्रम का आयोजन।

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के एंटी रैगिंग समिति द्वारा एंटी -रैगिंग सम्बन्धी जागरूकता और रैगिंग की रोकथाम के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम दिनांक 12-18 अगस्त 2024 तक होना निर्धारित हैं ।इस क्रम में विभिन्न वक्तव्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आज 14 अगस्त 2024 को सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम की संयोजक डॉ.रमा शर्मा, चेयरपर्सन, एंटी रैगिंग समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संक्षिप्त में परिचय दिया गया और उन्होंने एंटी रैगिंग सप्ताह को मनाने का प्रयोजन, उद्देश्य और इसकी जागरूकता के लिए विश्वविद्यालय में कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण दिया।ततपश्चात डॉ.मनमोहन सिशोदिया , अधिष्ठाता छात्र कल्याण, द्वारा वक्तव्य दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि वह और उनकी टीम विद्यार्थियों की सहायता और सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर हैं। इसके उपरांत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो .रविन्द्र कुमार सिंहा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि वह विश्वविद्यालय को एक सुरक्षित और समावेशी वातावरण बनाने के हितैषी हैं जो विश्वविद्यालय की प्रगति में एक महत्वपूर्ण कदम है।अंत में स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस की सहायक प्राध्यापक डॉ.ममता शर्मा ने सभी वक्ता गण के मूल्यवान समय और इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए समिति के सभी सदस्य डॉ. रमा शर्मा, डॉ. जय मुयाल , डॉ. धर्मवीर मंगल , डॉ.निधि पाल , डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ.श्रुति कँवर, डॉ. दीपाली सिंह , डॉ. दीप्ति गोयल, , डॉ. मौसमी पोहित ,डॉ.बिपाशा सोम, डॉ. विक्रांत नैन, डॉ. विक्रम यादव, डॉ.ओबैद्दुल ग़फ़्फ़ार, डॉ.समर रशकीन , डॉ.विक्रम करुणा, डॉ.राजू पाल, डॉ.कार्तिकेय, डॉ.नितिन सोनकर के सहयोग तथा समर्थन के लिए आभार प्रकट किया ।इस समिति द्वारा आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम भी इसी दिन घोषित किया गया जिससे विद्यार्थियों में उत्साहित और प्रेरित होने को बल मिला ।लॉ स्कूल की छात्रा ख़ुशी शर्मा द्वारा सुंदर काव्य पाठ और अंग्रेज़ी विभाग की छात्रा वैशाली शर्मा द्वारा अद्भुत मोनोऐक्ट प्रस्तुत किया गया। लॉ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक बहुत उत्कृष्ट और जागरूक करने वाला नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक माननीय कुलपति प्रो.रविन्द्र कुमार सिंहा,गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय हैं तथा सह संरक्षक डॉ विश्वास त्रिपाठी हैं और संयोजक लॉ विभाग की सहायक प्राध्यपक , डॉ.रमा शर्मा रहीं ।कार्यक्रम की संचालिका लॉ विभाग की सहायक प्राध्यपक डॉ. प्रियंका सिंह रही ।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के सदस्य और विद्यार्थी भारी मात्रा में शामिल हुए।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए एक विश्व स्तरीय केंद्र बनने का सपना देखता है

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) उत्तर प्रदेश सरकार अधिनियम संख्या 9, 2002 द्वारा स्थापित ग्रेटर नोएडा (उ. प्र.) में 511 एकड़ के हरे-भरे परिसर में फैला हुआ है। जो अपनी शिक्षा प्रशिक्षण और अनुसंधान के माध्यम से बहुआयामी विकास को प्रोत्साहित करता है। विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए एक विश्व स्तरीय केंद्र बनने का सपना देखता है। दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के अनुरूप डिज़ाइन किए गए शैक्षणिक कार्यक्रम व्यावहारिक प्रशिक्षण और अनुभवात्मक शिक्षा द्वारा पूरक शिक्षण और कक्षा शिक्षण की सर्वोत्तम प्रथाओं को जोड़ते हैं। मूल्य-आधारित शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय ने उच्च अध्ययन के आठ विश्वविद्यालय स्कूल स्थापित किए हैं। 2010 में स्थापित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (USOE) इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, वास्तुकला और नियोजन में स्नातक स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रदान करता है। जिसमें अंतःविषय डोमेन जैसे कि B.Tech., M. Tech, Integrated B.Tech.+M.Tech./MBA, B.Arch.,B. Des., M. Arch., MURP and PhD और विभिन्न विषयों जैसे कि इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, आर्किटेक्चर, डिजाइन और प्लानिंग में पीएचडी शामिल हैं। USOE कामकाजी पेशेवरों के लिए विभिन्न सप्ताहांत यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रम भी चलाता है। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा बी.टेक. और एम.टेक. के लिए शुरू किए गए सबसे हाल के पाठ्यक्रम हैं: ➢ बी.टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विशेषज्ञता के साथ – रोबोटिक्स & एआई, इलेक्ट्रिकल & कंप्यूटर इंजीनियरिंग, AI & ML, Industrial Automation, EVs, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, एम.टेक. Control & Robotics, Renewable Energy, Instn. & Signal Processing, बिजली & ऊर्जा प्रबंधन, Power System, Power Electronics & Drives में। ➢ B.Tech. मैकेनिकल इंजीनियरिंग with Minor degree ऑटोमोबाइल और औद्योगिक इंजीनियरिंग, मेक्ट्रोनिक्स और स्वचालन के साथ, M.Tech. डिजाइन, थर्मल और विनिर्माण इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता के साथ कार्यक्रम। ➢ सिविल इंजीनियरिंग (निर्माण, पर्यावरण, भू-तकनीकी, संरचनात्मक और परिवहन आदि) के विभिन्न विशेषज्ञताओं में B.Tech. & M.Tech. ➢ बी. आर्क., बी. डिजाइन. (Interior & Textile)) और MURP. विश्वविद्यालय में AICTE, COA and UGC द्वारा अनुमोदित अधिकांश पाठ्यक्रम हैं। जिन्हें यूजीसी द्वारा धारा 12-बी के तहत अनुमोदित किया गया है। और NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त है। इंजीनियरिंग स्कूल में अत्याधुनिक कक्षाएँ और प्रयोगशालाएँ हैं जो कंप्यूटिंग और मल्टीमीडिया सुविधाओं से सुसज्जित हैं। प्रयोगशाला सुविधाओं में प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मचारी हैं, जो छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं। स्कूल व्यावहारिक प्रशिक्षण और अनुभवात्मक शिक्षा द्वारा पूरक शिक्षाशास्त्र और कक्षा शिक्षण के सर्वोत्तम तरीकों को जोड़ता है। हम वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति में सबसे आगे रहने के लिए समर्पित हैं। उद्योग की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए नियमित रूप से अपने पाठ्यक्रम को अपडेट करते हैं। USOE ने अपनी स्थापना के समय से ही उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए मान्यता प्राप्त की है। हमारे संकाय में आईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से उच्च योग्य और अनुभवी शिक्षाविद शामिल हैं। जो छात्रों को तकनीकी विशेषज्ञता विकसित करने में मदद करने के लिए असाधारण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन उन्हें विभिन्न आयोजनों और कार्यशालाओं के लिए मार्गदर्शन भी देते हैं। जिनमें आत्म-प्रतिबद्धता, समस्या-समाधान कौशल, फील्ड ट्रिप और इंटर्नशिप की आवश्यकता होती है। यूएसओई छात्रों को न केवल तकनीकी शिक्षा में बल्कि करियर संवर्द्धन और व्यक्तित्व निर्माण में भी अपनी प्रतिभा और कौशल का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित करता है। स्कूल विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक संवर्द्धन प्रतिष्ठानों जैसे एसएई-जीबीयू कॉलेजिएट क्लब, आईआईसी, जीबीयू-आईईईई छात्र शाखा, सीईएएस-जीबीयू, बीआईएस चैप्टर, स्पोर्ट्स क्लब, कल्चरल क्लब, रोबोटिक्स क्लब आदि के साथ कई नेतृत्व के अवसर भी प्रदान करता है। हम अपने उत्कृष्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर गर्व करते हैं। जहाँ छात्रों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और वैश्विक कंपनियों में पद प्राप्त किए हैं। पिछले वर्षों में, USOE को GE, TCS, NTPC, Power Grid, IOC, Samsung, Wipro, Kent, Infosys, HCL, ONGC, GAIL, Havells, Delhi Metro, Addverb, Honda, Hyundai, Tata Motors, L&T, TVS, UPSC, सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र आदि जैसी शीर्ष कंपनियों में 80% से अधिक प्लेसमेंट मिले हैं। हमारे कई छात्रों ने IIT और विदेशों में USA, Canada, UK, UAE, Taiwan, Spain, Korea, Australia आदि में उच्च अध्ययन का विकल्प भी चुना है। विश्वविद्यालय में विश्व स्तरीय बुनियादी ढाँचा, छात्रावास सुविधाएँ, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास रूम, AI उत्कृष्टता केंद्र, खेल सुविधाएँ, सभागार आदि हैं। USOE में शामिल हों और हमारे जीवंत शैक्षणिक समुदाय का हिस्सा बनें और एक इंजीनियरिंग स्नातक के रूप में भविष्य को आकार दें।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 का ओरिएंटेशन व इंडक्शन कार्यक्रम का दूसरा दिन।

SSR

7 अगस्त, 2024 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन व इंडक्शन कार्यक्रम का दूसरा दिन भी अत्यंत जोश भरा रहा । कार्यक्रम की शुरूआत में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने ग्लोबल बनने एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करते हुए विश्वविद्यालय का विस्तृत परिचय दिया तथा नवागंतुक छात्रों को संबोधित किया कि आपके जीवन में उत्कृष्टता किस प्रकार आए और कैसे आपके चरित्र का समग्र विकास हो सके, इसका पूरा ध्यान विश्वविद्यालय रखता है । मुख्य अतिथि भारत के जलपुरूष डॉ. राजेन्द्र सिंह का विस्तृत परिचय छात्र कुल अधिष्ठाता डॉ. मनमोहन सिंह सिसोदिया ने दिया । डॉ. राजेन्द्र सिंह ने ‘तरूण भारत संघ के अनुभवों से विज्ञान जलवायु परिवर्तन संकट का समाधान’ विषय के अंतर्गत अपने मोटिवेशनल व्याख्यान में छात्रों को शिक्षा और ज्ञान में भेद बताते हुए कहा कि ‘शिक्षा बहुत परिश्रम के बाद प्राप्त होता है अंतर्रात्मा ही खुद को कोई भी काम करने के लिए प्रेरित करती है । कोई शिक्षक आपको सिर्फ बढ़ा सकता है, लेकिन आपको बनना खुद है’। आगे उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पर बात करते हुए कहा कि ‘हमें शुभ और लाभ दोनों को साथ में लेकर चलना होगा । शुभ ही सनातन बनाता है तथा सदैव नित्य नूतन निर्माण के लिए प्रेरित करता है । भारतवासियों ने नीर-नारी-नदी को सदैव महत्त्व दिया है तथा यह तीनों ही नारायण के रूप में जाने जाते हैं । जिस दिन हम नीर-नारी-नदी की रक्षा एवं साधना सीख जायेंगे उसी दिन भारत विश्व-गुरू बन जाएगा’ । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त संकाय, विभाग, प्रभागों, एडमिशन एवं परीक्षा विभाग का विस्तृत परिचय दिया गया । तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ । इस कार्यक्रम में लगभग 2500 नव छात्रों में प्रतिभाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया ।यह ध्यातव्य है कि ओरिएंटेशन व इंडक्शन कार्यक्रम के प्रथम दिन की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री बबलू यादव रहें तथा शाम में अंजना वेलफेयर सोसायटी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें माया कुलश्रेष्ठ का वक्तव्य तथा अनन्या अरोड़ा और अंशिका जैन ने कथक नृत्य के शुद्ध प्रयोग से शमा बाँध दी ।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का ओरिएंटेशन और इंडक्शन कार्यक्रम । पढ़ाई के साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा ले युवा : बबलू कुमार एडिशनल पुलिस कमिश्नर

SSR

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र 2024-25 का ओरिएंटेशन व इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को अकादमिक के साथ ही अन्य जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार थे। रजिस्ट्रार डाक्टर विश्वास त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय के वातावरण का परिचय देते हुए छात्रों को सहायता प्रदान करने वाले विभिन्न सिस्टम्स के बारे में बताया। डीन अकादमिक प्रोफेसर एन.पी. मेलकानिया ने विभिन्न स्कूलों और विभागों के डीन और विभागाध्यक्षों का परिचय कराया, जिससे छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक नेतृत्व टीम और संसाधनों की झलक मिली। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार डाक्टर विश्वास त्रिपाठी, डीन अकादमिक प्रोफेसर एन.पी. मेलकानिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बबलू कुमार ने छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों को कैसे सामना करना है, इस पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने शैक्षणिक प्रयासों और सह-पाठयक्रम गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखने की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के ईको-फ्रेंडली परिसर, शानदार खेल सुविधाओं और समर्पित ध्यान हॉल की विशेषताओं को उजागर किया। छात्रों को अकादमिक जिम्मेदारियों के अलावा कम से कम एक खेल या सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लगभग 2500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जीबीयू में होंगे भारतीय कला के कोर्स संचालित

SSR

जीबीयू में मंगलवार को ग्रे वेलफेयर अंजनासोसायटी की ओर से मासिक आयोजन के व तहत युवा कलाकारों को मंच देने के लिए सुर ताल महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंशिका जैन व अनन्या अ अरोड़ा ने कथक नृत्य व कर विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कथक नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ ने ह विद्यार्थियों को आर्ट कला की उत्पत्ति से अवगत कराया। वाइस चांसलर ने बताया कि भारतीय कला में जल्द ही कोर्स स‍ संचालित किए जाएंगे। वाइस चांसलर प्रो. रविंद्र सिन्हा ने वे बताया कि जीबीयू में विद्यार्थियों के लिए अंजना वेलफेयर स सोसाइटी के साथ मिल कर भारतीय कला का संकाय भी स्थापित किया है। जिससे कथक, तबला, ड्रम इत्यादि के लिए तीन माह, छह माह व एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स व संचालित किए जाएंगे और यह कोर्स दिव्यांगजनो के लिए ब स्कॉलरशिप के माध्यम से निशुल्क रहेंगे

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का नवप्रवेषित छात्र-छात्राओं का शैक्षिक सत्र २०२४-२५ का ओरिएंटेशन व इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) ने नवप्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन और इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें छात्रों के शैक्षिक सफर की शुरुआत एक सारगर्भित और आकर्षक कार्यक्रम के साथ की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री बबलू कुमार, एसीपी, गौतम बुद्ध नगर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार डॉ. विश्वास त्रिपाठी, डीन अकादमिक प्रोफेसर एन.पी. मेलकानिया और विश्वविद्यालय के अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे। यह पारंपरिक समारोह नए छात्रों के लिए नई शुरुआत और प्रबोधन का प्रतीक था। रजिस्ट्रार डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने नए छात्रों की मुख्य चिंताओं और अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वविद्यालय के वातावरण का परिचय देते हुए छात्रों को सहायता प्रदान करने वाले विभिन्न सिस्टम्स के बारे में बताया। डीन अकादमिक प्रोफेसर एन.पी. मेलकानिया ने विभिन्न स्कूलों और विभागों के डीन और विभागाध्यक्षों का परिचय कराया, जिससे छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक नेतृत्व टीम और संसाधनों की झलक मिली। मुख्य अतिथि श्री बबलू कुमार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों को कैसे सामना करना है, इस पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने शैक्षणिक प्रयासों और सह-पाठयक्रम गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखने की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के ईको-फ्रेंडली परिसर, शानदार खेल सुविधाओं और समर्पित ध्यान हॉल की विशेषताओं को उजागर किया। श्री कुमार ने छात्रों को अकादमिक जिम्मेदारियों के अलावा कम से कम एक खेल या सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में छात्रों को एक महत्वपूर्ण बिंदु दिया कि ‘जो कुछ भी करो, उसमें पूर्णता के लिए प्रयास करो लेकिन उसमें अटके मत रहो।’ इसका सार यह है कि एक संतुलित दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है: उच्च मानकों का लक्ष्य बनाओ, लेकिन जब पूर्णता पूरी तरह से प्राप्त न हो, तो खुद और दूसरों के साथ लचीले और क्षमाशील रहो। कार्यक्रम की समाप्ति डीन अकादमिक प्रोफेसर एन.पी. मेलकानिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुई, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय गान, जो डॉ. शक्ति साही, सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष की अगुवाई में संचालित किया गया, ने समारोह को एक एकीकृत और गर्वपूर्ण अंत प्रदान किया, जिससे नए छात्रों में एकता और गर्व की भावना उत्पन्न हुई। यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में छात्रों को सक्रिय रूप से एक समृद्ध और सफल शैक्षणिक यात्रा के लिए तैयार करने का महत्वपूर्ण कदम था। कार्यक्रम में लगभग २५०० छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

INDIA'S BEST 10 ARTIFICIAL INSTITUTE 2024

SSR

Headlines

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों की ऐतिहासिक सफलता: टीम ‘वेंकटेश्वर’ SIH 2024 फाइनल में
भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में जीबीयू की धमक
पीएचडी की 100 सीटों के लिए आवेदन आज से
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में "बौद्ध समाज निर्माण एवं आचार संहिता विमोचन समारोह" का आयोजन
माडर्न एजुकेशन हब बनने को तैयार गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय