पिंकप्रिंट IIA ओड़िसा चैप्टर ने दिये प्रत्येक प्रदेश के महिला आर्किटेक्ट को आरिका अवार्ड। गौतम बुद्ध विश्वविढ्यालय कासना के शहरी व क्षेत्रीय नियोजक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निर्मिता मेहरोत्रा को आईएईए के यूपी चैप्टर ने नामित किया। कार्यक्रम का आयोजन भुवनेश्वर एवम् पुरी में किया गया। भारतीय वास्तुविद संस्थान (इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट्स) की स्थापना 1917 में की गई थी। अंतर्राष्ट्रीय महिला आर्किटेक्ट कांफ्रेंस 2024 का आयोजन IIA ओड़ीसा चैप्टर द्वारा भुवनेश्वर एवम् पुरी में सम्पन्न हुआ जिसमें देश विदेश के 1500 आर्किटेक्ट्स ने प्रतिभाग किया। जीबीयू के कुलपति प्रॉफेसर रवीन्द्र सिन्हा, स्रजिस्ट्रार डॉ विश्वास त्रिपाठी, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग की डीन डॉ कीर्ति पाल, एव वास्तुकला विभाग के विभागाध्यक्ष आर्किटेक्ट अनंत सिंह ने इस सम्मान के लिए सबको बधाई दी।