ग्रेटर नोएडा ( चेतना मंच) । स्कूल ऑफ
बायोटेक्नोलॉजी, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी
(जीबीयू) की टीम ने आई केयर, नेत्र
अस्पताल नोएडा के साथ मिलकर मुफ्त आँखों
की जांच शिविर लगवाया।
जीबीयू कैंपस में पहली बार इस तरह का
कैंप लगवाने का आयोजन किया गया। जीबीयू
के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने
आई-चेक कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने
शिविर में अपनी आँखों की जाँच भी करवाई।
इस कैंप में करीब 220 छात्र, फैकल्टी, स्टाफ
और उनके परिवार के लोगों ने अपनी आंखों
की जांच करवाई।
कैंप का संचालन डॉ. जेपी मुयाल,
समन्वयक, एनएसएस ने किया। कैंप में
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी जैसे डॉ.
प्रियंका गोयल, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. प्रकाश
दिलारे, डॉ. सिद्दारामू, और डॉ. अजय कंसल ने
भी बढ़ चढ़ कर मदद की। एनएसएस टीम ने
डीन, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, एचओडी
(बायोटेक्नोलॉजी), डॉ. नागेंद्र सिंह और
पीआरओ, डॉ. अरविंद कुमार सिंह को सहयोग
के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. मुयाल ने छात्रों
( शशांक सिंह, अभय श्रीवास्तव, प्रशांत तिवारी
और हिमांशु सिंह),
अशोक गुप्ता और
आई-केयर टीम को
इस मुफ्त आँखों की
जांच शिविर में
उपस्थित होने और इस
आयोजन के लिए
धन्यवाद दिया।
इस मौके पर डीन
एकेडमिक्स, प्रोफेसर
मलकानिया, डीन
स्टूडेंट अफेयर, डॉ.
मनमोहन सिसोदिया, रजिस्ट्रार, डॉ. विश्वास
त्रिपाठी और डीन, स्कूल ऑफ लॉ, डॉ. के. के
द्विवेदी आदि भी मौजूद थे।