Media Coverage

GBU to empower students with entrepreneur skills

SSR

GREATER NOIDA: Gautam Bud- dha University (GBU) in Greater Noida is embarking on the devel- opment of a 'Center for Entre- preneurship and Skilled Human Resource' aimed at empowering management and technology students. Officials on Friday said that the university has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Software Technol- ogy Parks of India (STPI) to facil- itate industry-oriented training and certification programs. The initiative targets students seeking to establish their own start-ups and gain hands-on experience in their respective fields. Starting from the upcoming session, which commences on August 16 for new students and August 7 for returning students, GBU students enrolled under this Center will have access to internships, placements, and field visits in management and technology sectors, backed by STPI's support, officials aware of the matter said. Dr. Vishwas Tripathi, regis- trar of GBU, said, "STPI will serve as a mentor to our stu- dents, providing certification programs and internships. The organization is involved in vari- ous projects for the Indian gov- ernment, offering internship opportunities to our students. Additionally, STPI specializes in translational research, enabling students to build upon existing studies, rectifying any shortcom- ings, and closing the gap between lab research and indus- try applications to swiftly bring innovative ideas to the Indian market." The agreement is expected to be particularly advantageous for students in Schools of Engineer- ing, Information and Communi- cations Technology, Biotechnol- ogy, and Management. "STPI has a centre in Noida where our stu- dents will go to learn better, and their scientists will come here to teach our students", Tripathi added. Dr. Arvind Kumar, director general of STPI, said that the agreement's primary focus is on establishing an 'Entrepreneur- ship Center' that nurtures start- ups. "STPI, a prestigious software technology organization under the Ministry of Electronics & Information Technology and is dedicated to promoting innova- tion, research and development within the IT industry," the director said. Meanwhile, Professor RK Sinha, vice chancellor of GBU, said, "These programs will cover cutting-edge technologies like- IoT (Internet of Things), Artifi- cial Intelligence (AI), Machine Learning (ML), augmented & virtual reality, data science & analytics, cyber security, drone development, efficiency aug- mentation, and more."

GBU में बढ़ रहा विदेशी छात्रों का रुझान, बुद्ध स्टडीज में करेंगे एमए

SSR

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा : गौतमवुद्ध यूनिवर्सिटी के नए सत्र में एडमिशन के लिए विदेशी छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ता दिख रहा है। इस सत्र में विदेशी छात्र-छात्राएं भारत आकर बुद्ध को समझने के लिए स्टडी कर रहे हैं। संस्थान में पहली वार डासा योजना के तहत वीटेक और मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के स्टडी इंडिया प्रोग्राम के तहत बुद्ध स्टडीज में वीए में और एमए में एडमिशन लिया है। जीवीयू में इंटरनैशनल अफेयर के डायरेक्टर प्रोफेसर अरविन्द्र सिंह ने बताया कि नए सत्र 2023-24 में एडमिशन प्रक्रिया के लिए अधिकांश विदेशी छात्र मुख्य रूप से वौद्ध अध्ययन और सभ्यता स्कूल द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में संस्थान का विकल्प चुन रहे हैं। पहली वार डासा और केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से चलाए जा रहे स्टडी इंडिया प्रोग्राम के तहत तीन बच्चों ने एडमिशन लिया है। उन्होंने । विदेशी स्टूडेंट्स में बढ़ रही बौद्ध अध्ययन में बीए, एमए और बीटेक की डिमांड बताया कि डासा के तहत वीटेक कोर्स में दो एडमिशन हुए है। जबकि, स्टडी इंडिया प्रोग्राम के तहत वुद्ध स्टडीज एमए में दो और वीए में एक बच्चे ने जगह पक्की की है। अभी तक एमए में 30 आवेदन आए हैं, जिनमें 11 स्टूडेंट्स आ रहे हैं। वीए में 20 आवेदन हुए हैं, जिनमें 11 फाइनल हो गए हैं। डासा भारत के तकनीकी संस्थानों में विदेशी नागरिकों, एनआरआई (अनिवासी भारतीय), पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) और भारत के विदेशी नागरिकता (ओसीआई) के प्रवेश के लिए आईआईटी, एनआईटी, प्रतिष्ठित संस्थान आदि शामिल हैं। इस प्रक्रिया में विदेशी छात्र भारत में तकनीकी शिक्षा के इच्छुक हैं, उन्हें भारत में आकर अध्ययन का मौका देती है।

जीबीयू : 400 विद्यार्थियों ने बीटेक में लिए दाखिले

SSR

ग्रेटर नोएडा । गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शनिवार को बीटेक, बीएएलएलबी 17 जुलाई को बची सीटों और बॉयोटेक्नोलॉजी की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग की होगी काउंसलिंग में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे। पहले राउंड की काउंसलिंग में बीटेक की 700 में से लगभग 400 सीटों को विद्यार्थियों ने लॉक कर दिया। इनमें से जनरल कैटेगरी की कंप्यूटर साइंस (सीएस) की सभी सीटें फुल हो गईं हैं। कंप्यूटर साइंस के सामान्य वर्ग में कटआफ 117 रैंक तक गई है। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 25 जून को संपन्न हुई थी। इसमें बीटेक इंजीनियरिंग के सभी ब्रांच, बीटेक बॉयोटेक्नोलॉजी, बीटेक फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी एवं बीएएलएलबी की परीक्षा हुई थी। परीक्षा का परिणाम 30 जून को घोषित किया गया था। 8 जुलाई को उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग में नामांकन के तीनों कार्यक्रमों में काउंसलिंग प्रक्रिया में बची सीटों को 17 जुलाई को दूसरे चरण की काउंसलिंग में भरा जाएगा। इसके बाद भी सीटें यदि बचीं तो तीसरे चरण की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान सबसे अधिक संख्या में बीटेक की ब्रांच में दाखिले के लिए आए विद्यार्थी रहे हैं। शनिवार को रात करीब नौ बजे काउंसलिंग चलती रही। छात्रों का सबसे अधिक रुझान बीटेक के विभिन्न ब्रांचों में दिखा। दूसरी तरफ, बीए- एलएलबी और बीटेक एमटेक बायोटेक्नोलॉजी में भी अच्छी संख्या में छात्रों ने नामांकन किया।

जीबीयू के बीटेक में नामांकन के लिए छात्र बड़ी संख्या में काउन्सलिंग के लिए पहुँचे

SSR

ग्रेटर नोएडा । गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के तहत उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को नामांकन हेतु काउन्सलिंग के लिए आमंत्रित किया गया। प्रवेश परीक्षा 25 जून को संपन्न हुई थी जिसमें बीटेक इंजीनियरिंग के सभी ब्रांचों, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीटेक फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी एवं बए- एलएलबी र की परीक्षा हुई थी और जिसका परिणाम 30 जून को घोषित किया गया था। इसी क्रम में आज जीबीयू के प्रवेश विभाग 1 ने नामांकन के काउन्सलिंग आयोजित र किया दैट जिसका प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का अपार जन समूह नेसिस प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। छात्रों का सबसे ज्यादा रुझान बीटेक के विभिन्न ब्रांचों में थी वहीं बीए एलएलबी और बीटेक एमटेक बायोटेक्नोलॉजी में भी अच्छी संख्या में छात्रों ने नामांकन किया। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते समय तक (6 बजे तक) उपर्युक्त सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन हुई । आज की काउन्सलिंग में तकरीबन 500 नामांकन हो चुकी है और काउन्सलिंग प्रक्रिया अभी भी जारी है और प्रवेश विभाग का अनुमान है कि लगभग 60-70 एडमिशन और होने की उम्मीद है।

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी मे मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेलन किलर डे मनाया गया

SSR

ग्रेटर नोएडा । हेलेन एडम्स केलर ( 27 जून 1880 1 जून 1968) एक अमेरिकी लेखक, राजनीतिक कार्यकर्ता और आचार्य थीं। वह कला स्नातक की उपाधि अर्जित करने वाली पहली बधिर और दृष्टिहीन महिला थी । बधिर और दृष्टिहीन क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए यह दिवस मनाया जाता है। हेलेन की चमत्कार कर देने वाले कहानी ने अनेक फिल्मकारों को आकर्षित किया। एक ऐसी ही फिल्म की स्क्रीनिंग (प्रासारण) यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग मे किया गया। इस दिन के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन | किया गया। जिसमे विभाग के सभी छात्र छात्राएं एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की अधिष्ठात बंदना पाण्डेय एंव गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आर के सिंहा के द्वारा बच्चो को HODA प्रोत्साहित किया गया और विकलांगता के बावजूद हेलन के महान योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विभाग के अध्यक्ष डा आनन्द प्राप्ताप सिंह एव विभाग के क्षात्र क्षात्राओ के द्वारा कुलपति महोदय को हेलन किलर की आत्म कथा ह्यह्यद स्टोरी आफ माय लाइफह्यह्य को स्मारक चिन्ह के तौर पर भेंट किया गया ।

विदेशी छात्रों को हिन्दी प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र दिए

SSR

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता | गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा एवं साहित्य विभाग ने बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय में अध्ययनरत विदेशी छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 'व्यावहारिक हिन्दी कौशल विकास प्रशिक्षण' पूरा करने पर प्रमाण-पत्र दिए । कुलपति ने प्रो. रविन्द्र सिन्हा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल है। विदेशी छात्र भारतीय संस्कृति, परंपरा, मूल्य एवं हिन्दी भाषा को अपने देश में पहचान के रूप में ले जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों में कुलपति प्रो. रविन्द्र सिन्हा ने वण्णिताजोति, न्युयेन वक है, विजया, आनन्दार, न्युयेन मिन्ह त्वेत, न्युयेन थान्ह न्गुन, गेनजेन थी माई ची, डेंग की किम येन को प्रमाण पत्र दिए। कुलपति ने कहा कि इस प्रशिक्षण को आगे भी जारी रखेंगे। हिन्दी से विदेशी छात्रों को जोड़ने के लिए व्यापक पर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने वाले शिक्षिक डॉ. रेनू यादव एवं डॉ. प्रियंका सिंह ने अपने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विभावरी ने किया । मौके पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पाण्डेय, बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय की अधिष्ठाता प्रो. श्वेता आनंद आदि उपस्थित रहे।

Headlines

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों की ऐतिहासिक सफलता: टीम ‘वेंकटेश्वर’ SIH 2024 फाइनल में
भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में जीबीयू की धमक
पीएचडी की 100 सीटों के लिए आवेदन आज से
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में "बौद्ध समाज निर्माण एवं आचार संहिता विमोचन समारोह" का आयोजन
माडर्न एजुकेशन हब बनने को तैयार गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय