Media Coverage

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने भव्य समापन समारोह के साथ ग्लिच टेक फेस्ट 2024 को दी विदाई

SSR

पिछले तीन दिनों से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (ग्रेटर नोएडा) में जो जीवंत ऊर्जा प्रवाहित हो रही थी, वह 14 अप्रैल को एक भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुई, जो विश्वविद्यालय के बहुप्रतीक्षित ग्लिच टेक फेस्ट 2024 के सफल समापन का प्रतीक है। समारोह ने आविष्कारशील भावना का जश्न मनाया और महोत्सव के दौरान छात्रों द्वारा तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया गया। टेक फेस्ट के तीसरे दिन चौबीस घंटे तक लगातार चले हैकफेड_0.1 हैकथॉन का समापन हुआ, जो पिछले दिन, यानी 13 अप्रैल को शुरू हुआ था। हैकथॉन में विभिन्न शहरों और संस्थानों के लगभग दो सौ छात्रों ने भाग लिया था। प्रतिभागियों ने ए.आई/एम.एल, कृषि, स्वास्थ्य व देखभाल और अन्य जैसे विभिन्न प्रकार के विषयो पर काम किया। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित यह हैकथॉन हाल के दिनों में इस क्षेत्र में अपनी तरह का एक अनूठा आयोजन रहा। समापन समारोह के दौरान, कई कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और हैकथॉन के विजेताओं को सम्मानित किए जाने पर खचाखच भरा सभागार खुशी से गूंज उठा। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आर.के. सिन्हा ने एक प्रेरक भाषण दिया, जिसमें तकनीकी उत्सव की आयोजन समिति की प्रशंसा की गई, जिसमें छात्र और शिक्षक शामिल थे। समारोह में मानसिक स्वास्थ्य पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई गई एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। आयोजन में बाल शिक्षा के लिए समर्पित एक गैर सरकारी संगठन, यशोधरा शिक्षा शिविर, के स्कूली बच्चों ने भी नृत्य प्रदर्शन प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों से अपार उत्साह और समर्थन मिला। उत्सव का आधिकारिक तौर पर समापन सभी के लिए एक सफल संगीत समारोह के साथ किया गया। ग्लिच टेक फेस्ट 2024 ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों के लिए एक अमिट छाप छोड़ी।

जीबीयू में अम्बेडकर जयन्ती का आयोजन

SSR

भास्कर ब्यूरो ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर 14 अप्रैल 2024 को अम्बेडकर जयन्ती का आयोजन किया गया। जीबीयू में स्थित इण्टरनेशनल कन्वेशन सेण्टर में जीबीयू के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के डॉ. अम्बेडकर सेण्टर फॉर दि स्टडी ऑफ ह्यूमैन राइट्स द्वारा ह्यसमकालीन समय में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर का प्रभाव एवं प्रासंगिकता नामक विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजा शेखर वुन्द्र (आईएएस एडीशनल चीफ सेक्रेटरी, हरियाणा) ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छात्र जीवन से लेकर राजनीतिज्ञ बने के इतिहास को उद्घाटित करते हुए भारतीय राजनीति एवं राजनीतिक आरक्षण के क्षेत्र में उनके उल्लेखीनय योगदान पर प्रकाश डाला। जीबीयू के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर को पूजने की नहीं, अपितु उन्हें पढ़ने एवं जानने की आवश्यकता है। उनके उल्लेखनीय योगदान एवं कृतित्व के बारे में भावी पीढ़ी को अवगत कराना हम सभी का मुख्य ध्येय होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. रवीन्द्र कुमार ( इग्नू, नई दिल्ली) ने सामाजिक समानता की स्थापना में डॉ. अम्बेडकर के संघर्षो तथा राष्ट्र-निर्माण में उनके द्वारा किये गये आर्थिक सुधारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरूआत बुद्धमूर्ति एवं बोधिसत्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पूर्व प्रशासनिक भवन के समक्ष स्थित दीक्षा स्थल पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया गया । तदुपरान्त, बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय में अध्ययनरत् विदेशी छात्र-छात्राओं द्वारा बुद्ध वन्दना एवं मंगलपाठ किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों को डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा, भारतीय संविधान एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. चन्द्रभानु भरास ने अतिथियों का परिचय देते हुए संगोष्ठी की विषयवस्तु ह्यसमकालीन समय में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर का प्रभाव एवं प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे । मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो. बन्दना पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. जयप्रकाश मुयाल, डॉ. नवीन कुमार एवं डॉ. विभावरी के समन्वयन में एनएसएस टीम के प्रतिभागयों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नुक्कडनाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जीबीयू की छात्रा कामाक्षी पाण्डेय के समन्वयन में यशोधरा शिक्षा शिविर के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य एवं गायन किया गया। इस असवर पर डॉ. मनीष मेश्राम एवं डॉ. नीता सिंह के समन्वयन में डॉ. अम्बेडकर पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। डॉ. अम्बेडकर सेण्टर फॉर दि स्टडी ऑफ ह्यूमैन राइट्स के अध्यक्ष एवं संगोष्ठी के समन्वयक डॉ. पंकज दीप ने सम्मानित अतिथियों, कुलपति प्रो. आर. के. सिन्हा, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी, वित्त अधिकारी नीरज कुमार, डॉरेक्टर वर्क्स डॉ. विवेक मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ. अक्षय कुमार सिंह, डॉ. चन्द्रशेखर पासवान सहित विश्वविद्यालय प्रशासन, जीबीयू के मीडिया प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार सिंह, संगोष्ठी के मीडिया प्रभारी डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य, आयोजन समिति के समस्त सदस्यों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं आदि के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विभावरी एवं डॉ. मंजरी सुमन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों, विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं बच्चों ने भाग लिया ।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने किया ग्लिच टेक फेस्ट 2024 का उद्घाटन।

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने प्रौद्योगिकी और नवाचार के अपने वार्षिक उत्सव, “ग्लिच टेक फेस्ट 2024 ” का आज 12 April को उद्घाटन किया, जो 12 से 14 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम छात्रों में नवाचार, प्रतिस्पर्धा और प्रेरणा के संचार का दावा करती है। इस उत्सव में मुख्यतः भिन्न प्रकार की टेक-जगत से जुड़ी हुईं प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रहीं हैं, जिनमें तक़रीबन पाँच सौ से ज़्यादा प्रतिभागियों के भाग लेने की आशंका है। ग्लिच टेक फ़ेस्ट 2024 की मुख्य प्रतियोगिता 24 घंटे तक लगातार चलने वाली हैकथॉन होगी, जिसमे 200 ज़्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आज के उद्घाटन समारोह में विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ. आई. सी. टी के डीन प्रो. संजय कुमार शर्मा व विभागाध्यक्ष (डॉ अनुराग सिंह बघेल, डॉ विदूषी शर्मा एवं डॉ नीता सिंह), सभी विभागों के अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे। उत्सव के उद्धघाटन समारोह में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर रविंद्र कुमार सिन्हा एवं समारोह के मुख्य अतिथि डॉ नीरज शर्मा, पलाउ गणतंत्र के कॉन्सुलेट जेनेरल, ने द्वीप प्रज्वलन से किया। स्कूल ऑफ़ आई. सी. टी. के डॉ विमलेश कुमार रे ने सभी का स्वागत किया। अपने भाषण में विश्वविद्यालय के माननीय डॉ विश्वास त्रिपाठी ने सभी अतिथिगणो का अभिनंदन किया। आयोजन में माननीय मुख्य अतिथि ने साइबर सिक्योरिटी की आवश्यकता के विषय में बात की। उनके बाद माननीय कुलपति महोदय ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग के बारे में छात्रों को अवगत कराया। श्रीमती पंकज श्रीनिवासन ने भी श्रोताओं को अपने उत्साहवर्दक शब्दों से प्रेरित किया। आयोजन में सम्मलित जी. सी. सी. आई. के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जितेंद्र खरदे (रि. वैज्ञानिक, इसरो), श्री जी. पी. सिंह (रि. वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम प्रबंधन, इसरो) और डा. विश्वास त्रिपाठी (रजिस्ट्रार, गौतम बुद्ध विश्विद्यालय) को सम्मानित किया गया। आज के दिन टेक फेस्ट में कोडिंग चैलेंज, फेस पेंटिंग, मोनोलॉग जैसे कई प्रतियोगिताएं कराइ गईं जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उत्सव के आकर्षक आयोजनों के विस्तृत सूची में ट्रेजर हंट, कोडिंग चैलेंज, पैनल डिस्कशन, फेस पेंटिंग, फैशन शो, लघु फिल्म स्क्रीनिंग, आदि, जैसे कार्यक्रम भी शामिल हैं, जो प्रतिभागियों को लगातार विकसित हो रही जीवन शैली में कौशल और ज्ञान से लैस करते हैं। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत महत्वपूर्ण दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि प्रस्तुत भी आयोजित कराई गई है। इसके अलावा, उद्यमशीलता और स्टार्टअप कार्यक्रम जैसे आयोजन को प्रक्रिया में लाया जा रहा हैं जिससेे छात्रों में छुपे इंटरप्रेन्योर को उभारा जाए आधिकारिक वेबसाइट, जो [https://glitch.mygbu.in/] पर स्थित है, वहाँ इच्छुक पंजीकरण, संपूर्ण कार्यक्रम के संबंध में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय GLITCH 2024 में तकनीकी नायकों की अगली लहर को देखने के लिए उत्सुक है!

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने किया ग्लिच टेक फेस्ट 2024 का उद्घाटन

SSR

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने प्रौद्योगिकी और नवाचार के अपने वार्षिक उत्सव, “ग्लिच टेक फेस्ट 2024 “ का आज 12 अप्रैल को उद्घाटन किया, जो 12 से 14 अप्रैल, तक आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम छात्रों में नवाचार, प्रतिस्पर्धा और प्रेरणा के संचार का दावा करती है। इस उत्सव में मुख्यतः भिन्न प्रकार की टेक-जगत से जुड़ी हुईं प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रहीं हैं, जिनमें तक़रीबन पाँच सौ से ज़्यादा प्रतिभागियों के भाग लेने की आशंका है। ग्लिच टेक फ़ेस्ट 2024 की मुख्य प्रतियोगिता 24 घंटे तक लगातार चलने वाली हैकथॉन होगी, जिसमे 200 ज़्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आज के उद्घाटन समारोह में विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ. आई. सी. टी के डीन प्रो. संजय कुमार शर्मा व विभागाध्यक्ष (डॉ अनुराग सिंह बघेल, डॉ विदूषी शर्मा एवं डॉ नीता सिंह), सभी विभागों के अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे। उत्सव के उद्धघाटन समारोह में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर रविंद्र कुमार सिन्हा एवं समारोह के मुख्य अतिथि डॉ नीरज शर्मा, पलाउ गणतंत्र के कॉन्सुलेट जेनेरल, ने द्वीप प्रज्वलन से किया। स्कूल ऑफ़ आई. सी. टी. के डॉ विमलेश कुमार रे ने सभी का स्वागत किया। अपने भाषण में विश्वविद्यालय के माननीय डॉ विश्वास त्रिपाठी ने सभी अतिथिगणो का अभिनंदन किया। आयोजन में माननीय मुख्य अतिथि ने साइबर सिक्योरिटी की आवश्यकता के विषय में बात की। उनके बाद कुलपति ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग के बारे में छात्रों को अवगत कराया। श्रीमती पंकज श्रीनिवासन ने भी श्रोताओं को अपने उत्साहवर्दक शब्दों से प्रेरित किया।

जीबीयू ने विश्वविख्यात विद्वान स्वर्गीय संघसेन सिंह जी को किया याद

SSR

जीबीयू के बौद्ध अध्ययन विभाग ने बौद्ध अध्ययन के विश्वविख्यात विद्वान स्वर्गीय संघसेन सिंह जी की याद में शोक सभा का आयोजन किया

SSR

स्वर्गीय प्रो संघसेन सिंह जी न केवल बौद्ध अध्ययन के एक प्रमुख विद्वान थे, बल्कि पाली और बौद्ध संस्कृत में भी उन्हें महारत हासिल थी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के बौद्ध अध्ययन विभाग में पूर्व प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। बौद्ध विद्या में अपनी विद्वता के कारण वो पूरे बौद्ध देशों और अन्य देशों में भी प्रसिद्ध थे। आज भी अगर कोई बौद्ध विद्वान विदेश जाते हैं तो उनसे वहाँ के बौद्ध विद्वानों द्वारा पहला प्रश्न यही पूछा जाता है कि आप संघसेन जी को जानते हैं, या मिले हैं की नहीं और उनका स्वास्थ्य कैसा है? यदि आप यह बताते हैं की जानते हैं या उनके शिष्य हैं तो आप की कुछ विदेशों में बढ़ जाती है। हम, जीबीयु के बौद्ध अध्ययन विभाग के शिक्षक एवं छात्र, प्रो संघसेन सिंह जी के निधन का गहरा शोक मानते हैं, जो न केवल बौद्ध अध्ययन के एक प्रसिद्ध विधान थे, बल्कि हमारे सेवानिवृत्त सहकर्मी डॉ. प्रियसेन सिंह के पिता भी थे। डॉ. प्रियसेन सिंह बौद्ध अध्ययन विभाग से जुड़े थे और वह यहां दस से अधिक वर्षों तक अपनी सेवा दी। अतः यह हमारे विभाग के लिए भी एक बढ़ी क्षति है जिसकी भरपाई कर पाना असंभव है। प्रो संघसेन जी बौद्ध अध्ययन में एक विश्व प्रसिद्ध विद्वान थे। वे भारत और विदेश में कई बौद्ध, पाली, और संस्कृत विश्वविद्यालयों के साथ संबंधित थे। उन्होंने बौद्ध अध्ययन, पाली बौद्ध धर्म, और बौद्ध संस्कृत विषयों पर कई महत्वपूर्ण कामों को अपने नाम किया, जिससे इन विषयों के व्यापक क्षेत्र अपने कार्य के लिए चर्चित थे। उनका जीबीयू के बौद्ध अध्ययन विभाग के साथ संबंध व्यापक और प्रभावी संबंध रहा। वो बौद्ध अध्ययन विभाग में एक विशेषज्ञ के रूप में समय समय पर आग्रह करने पर आते रहते थे और इस विधा को आगे ले जाने के लिए प्रेरित भी किया करते थे। उन्होंने ने कई छात्रों के पीएचडी शोध, एमए, और एमफिल डिसर्टेशन का मूल्यांकन भी किया करते थे। उन्होंने जीबीयू में कई कॉन्फ़्रेंसेस, कार्यशाला एवं सेमिनारों में प्रतिभाग ही नहीं किया अपितु उत्कृष्ट व्याख्यान भी दिए। प्रो संघसेन सिंह जी 91 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गए, बौद्ध अध्ययन के क्षेत्र में गहरे शैक्षिक योगदान और शिक्षानुरोध की एक विरासत छोड़ गये हैं जिसे आज की पीढ़ी जो बौद्ध अध्ययन में लगी है यह उनकी ज़िम्मेदारी है उसे आगे ले जाने की। इस शोक सभा में बौद्ध अध्ययन के शिकारों एवं छात्रों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। छात्रों में मुख्यतः वियतनाम, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस, थाईलैंड, भूटान, श्रीलंका और मंगोलिया जैसे सात देशों से थे और सभी बौद्ध भिक्षु या भिक्षुणी थी ने इस सभा में आकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और साथ में बौद्ध मंत्रोचरण (महायान और थेरवाद) विचारधारा के आधार पर बौद्ध सूत्रों का पाठ करके श्रद्धांजलि अर्पित की। विभाग के संकाय के सदस्यों ने द्विंगत आत्मा को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ संकाय सदस्यों ने उनके साथ अपने संबंधों एवं साथ घटित घटनाओं की भी चर्चा की। शोक सभा में प्रॉ स्वेता आनंद, डॉ चंद्रशेखर पासवान, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ प्रियदर्सिनी मित्रा, डॉ चिंतल वेंकट सिवसई, डॉ ज्ञानदित्य शाक्य, डॉ मनीष मेश्राम, श्री विक्रम सिंह यादव, श्री कन्हया, श्री संदीप, एवं विभाग के छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थीं।

जीबीयू और योट्टा डी1 डेटा सेंटर के बीच आर एंड डी सेंटर और एआई एप्लीकेशन के लिए समझौता

SSR

गौतमबुद्धनगर।माननीय कुलपति रवींद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में प्रसिद्ध योट्टा डी1 डेटा सेंटर का दौरा किया, जो अकादमिक प्रबंधन में क्रांति लाने और क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में उन्नत अनुसंधान एवं विकास केंद्र की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत में एक अग्रणी हाइपरस्केल डेटा सेंटर ऑपरेटर और क्लाउड सेवा प्रदाता योट्टा ने डॉ. संदीप सिंह राणा, डॉ. अनुराग सिंह बघेल, डॉ. राजू पाल, डॉ. अरुण सोलंकी और श्री राजकुमार जैसे प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों और कर्मचारियों से युक्त प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।यात्रा का उद्देश्य गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और योट्टा के बीच सहयोगात्मक रास्ते तलाशना था, जिसमें एआई और एमएल क्षेत्रों में अकादमिक और अनुसंधान प्रक्रियाओं को बढ़ाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित किया गया था। माननीय कुलपति रवींद्र कुमार सिन्हा ने कहा, “गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और योट्टा डी1 डेटा सेंटर के बीच सहयोगी यात्रा अकादमिक प्रबंधन को बढ़ाने की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” “हम एडयूनिवर्स और योट्टा की उन्नत प्रौद्योगिकियों द्वारा हमारे विश्वविद्यालय संचालन को बदलने और हमारे छात्रों और हितधारकों के लिए एक बेहतर शैक्षिक अनुभव प्रदान करने की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं।” गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और योट्टा डी1 डेटा सेंटर के बीच साझेदारी शिक्षा और अनुसंधान में नवाचार और उत्कृष्टता के लिए एक साझा दृष्टिकोण का उदाहरण है, जो भविष्य में अकादमिक प्रबंधन में सहयोग और उन्नति के लिए मंच तैयार करता है और उभरती हुई उच्च प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान को आगे बढ़ाता है।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और योट्टा डी1 डेटा सेंटर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इसके उभरते अनुप्रयोगों में अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास केंद्र की स्थापना के लिए समझौता किया

SSR

गौतमबुद्धनगर।माननीय कुलपति रवींद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में प्रसिद्ध योट्टा डी1 डेटा सेंटर का दौरा किया, जो अकादमिक प्रबंधन में क्रांति लाने और क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में उन्नत अनुसंधान एवं विकास केंद्र की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत में एक अग्रणी हाइपरस्केल डेटा सेंटर ऑपरेटर और क्लाउड सेवा प्रदाता योट्टा ने डॉ. संदीप सिंह राणा, डॉ. अनुराग सिंह बघेल, डॉ. राजू पाल, डॉ. अरुण सोलंकी और श्री राजकुमार जैसे प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों और कर्मचारियों से युक्त प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।यात्रा का उद्देश्य गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और योट्टा के बीच सहयोगात्मक रास्ते तलाशना था, जिसमें एआई और एमएल क्षेत्रों में अकादमिक और अनुसंधान प्रक्रियाओं को बढ़ाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित किया गया था। यात्रा के दौरान, श्री राजेश गर्ग और आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में योट्टा की एप्लिकेशन सेवा टीम ने प्रतिनिधिमंडल को एडयूनिवर्स से परिचित कराया। एडयूनिवर्स एक अत्याधुनिक, क्लाउड-होस्टेड एप्लीकेशन सूट है जिसे विशेष रूप से भारतीय शैक्षणिक संस्थानों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो विश्वविद्यालय प्रशासन को सुव्यवस्थित करने के लिए एक आधुनिक समाधान प्रदान करता है।इस यात्रा के दौरान रोमांचक चर्चाएँ हुईं, जिसमें गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और योट्टा के बीच यूपी सरकार के सहयोग से जीबीयू में एआई में आरएंडडी केंद्र स्थापित करने के लिए सहयोगी पहल की संभावना पर प्रकाश डाला गया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने योट्टा डेटा सेंटर की उच्च गति कंप्यूटिंग सुविधाओं का उपयोग करके अपने परिसर में एक एआई लैब स्थापित करने की योजना का भी खुलासा किया।योट्टा में बिक्री और व्यवसाय विकास के सोनू कुमार और आईटी संचालन के उपाध्यक्ष खुशमिंदर सिंह ने संयुक्त अनुसंधान और शैक्षणिक पेशकशों का पता लगाने के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल के साथ सार्थक चर्चा की। इन बातचीत ने डेटा विज्ञान और एआई/एमएल के उभरते क्षेत्रों में शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थानों की पारस्परिक प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।माननीय कुलपति रवींद्र कुमार सिन्हा ने कहा, “गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और योट्टा डी1 डेटा सेंटर के बीच सहयोगी यात्रा अकादमिक प्रबंधन को बढ़ाने की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” “हम एडयूनिवर्स और योट्टा की उन्नत प्रौद्योगिकियों द्वारा हमारे विश्वविद्यालय संचालन को बदलने और हमारे छात्रों और हितधारकों के लिए एक बेहतर शैक्षिक अनुभव प्रदान करने की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं।” गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और योट्टा डी1 डेटा सेंटर के बीच साझेदारी शिक्षा और अनुसंधान में नवाचार और उत्कृष्टता के लिए एक साझा दृष्टिकोण का उदाहरण है, जो भविष्य में अकादमिक प्रबंधन में सहयोग और उन्नति के लिए मंच तैयार करता है और उभरती हुई उच्च प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान को आगे बढ़ाता है।

Headlines

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने भव्य समापन समारोह के साथ ग्लिच टेक फेस्ट 2024 को दी विदाई
जीबीयू में अम्बेडकर जयन्ती का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने किया ग्लिच टेक फेस्ट 2024 का उद्घाटन।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने किया ग्लिच टेक फेस्ट 2024 का उद्घाटन
जीबीयू ने विश्वविख्यात विद्वान स्वर्गीय संघसेन सिंह जी को किया याद