गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एनसीसी कैडेटों ने संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-128) में प्रतिभाग किया। कैंप 18 जून 2024 से 27 जून 2024 तक ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के गौर इंटरनेशनल स्कूल में 31 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया था। शिविर के पहले दिन, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय सूद ने अपने प्रेरक शब्दों से कैडेटों को संबोधित किया। शिविर में स्कूल-कॉलेजों के 625 कैडेट्स शामिल हुए। शिविर के दौरान जीबीयू के कैडेटों का नेतृत्व सार्जेंट सुहानी और कॉरपोरल सुरुचि बालियान द्वारा किया गया । ग्रुप कमांडर, गाजियाबाद के स्वागत समारोह के दौरान कॉरपोरल कुहेली सरेन गार्ड ऑफ ऑनर और कैडेट विधि नागर पायलेटिंग टीम का हिस्सा रहीं । गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कैडेटों ने हथियार प्रशिक्षण, पेंटिंग, समूह नृत्य, समूह गीत, एकल गायन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और साथ ही सीएटीसी शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न थल सैनिक शिविर चयन गतिविधियों में भी भाग लिया । विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि आगे के थल सैनिक कैंप के लिए चयन होना रही। सार्जेंट आरुषि शर्मा और लांस कॉर्पोरल स्वाति तंवर का जजिंग डिस्टेंस श्रेणी में इंटर बटालियन टीएससी कैंप के लिए चयन हुआ । कैडेट विधि नागर का बाधा प्रशिक्षण श्रेणी में इंटर बटालियन टीएससी कैंप के लिए चयन हुआ। कर्नल संजय सूद और सूबेदार मेजर महावीर सिंह ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की सीटीओ डॉ.भावना जोशी की उपस्थिति में सार्जेंट आरुषि शर्मा, लांस कॉर्पोरल स्वाति तंवर और कैडेट विधि नागर को प्रशंसा के प्रतीक के रूप में पदक देकर सम्मानित किया। जीबीयू के कैडेटों को ड्रिल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी मिली। इस वार्षिक शिविर में सीटीओ डॉ भावना जोशी ने दस दिन साथ रह कर सभी एनसीसी कैडेटों का उत्साहवर्धन किया और कैडेटों ने भी एनसीसी के प्रति अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण को साबित किया। कैडेटों को प्रभारी छात्र कल्याण, डॉ मनमोहन सिंह शिशोदिया ने उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।