Media Coverage

SSR

यूनिवर्सिटी गेम्स 23 से, पांच हज़ार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के तीसरे संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। ग्रेटर नोएडा में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के रोमांचक मुकावलों की शुरुआत कवड्डी से होगी। इसके मुकावले शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे। जिला उप खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में देशभर से 5000 एथलीट शामिल होंगे। शहीद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 23 से 26 मई तक कवड्डी प्रतियोगिता होगी। इसके साथ ही गौतमवुद्ध विश्वविद्यालय में 24 से 27 मई तक वास्केटवॉल, 26 से 29 के वीच तैराकी, 29 से 2 जून तक वॉक्सिंग के मुकावले होंगे। जबकि, वेट लिफ्टिंग में खिलाड़ी 30 मई से 3 जून के वीच भिड़ेंगे। इसके लिए तैयारियां अभी भी चल रही हैं, जिसमें जिला प्रशासन और ■शहीद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में होंगे खेल मुकाबले प्राधिकरण लगातार नज़र रख रहा है । इससे पहले खेलो इंडिया के आयोजन को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने आवश्यक निर्देश जारी किए थे। कहा है कि खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट में नेगेटिव होने पर ही खेलने का मौका मिलेगा। गेम की तैयारियों को लेकर लगातार जिला खेल विभाग तैयारी कर रहा है। अब तक अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम और गौतमवुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में खेल के आयोजन को हरी झंडी दी है जबकि शूटिंग का आयोजन कर्णी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में होगा।