एनबीटी न्यूज, ग्रेनो इंडिया हैबिटेट सेंटर में उर्वरक क्षेत्र की प्रमुख संस्था इफको की तरफ से आयोजित श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको युवा साहित्य अवार्ड गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रफेसर डॉ. रेनू यादव को मिला। ये अवार्ड उनकी कहानी संग्रह 'काला सोना' के लिए प्रदान किया । इफको प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी के मार्गदर्शन में प्रोफेसर असग़र वजाहत, मानव संसाधन एवं विधि के निदेशक राकेश कपूर, संयुक्त प्रबंध निदेशक रेखा अवस्थी और वरिष्ठ साहित्यकार विश्वनाथ त्रिपाठी ने रेनू यादव को शॉल, एक प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और ढाई लाख रुपये का चेक प्रदान किया। डॉ. रेनू यादव भारतीय भाषा एवं साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।