इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रो को साक्षात्कार का सामना करने तथा व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को समृद्ध करने के उद्देश्य से इस 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. के. सिन्हा ने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया एवम उन्होंन कहा कि इस तरह कि कार्यशाला छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने एवं उन्हे नौकरी साक्षात्कार मे सफल होने की संभावना बढाने में काफी मदद करेगा। इस कार्यशाला मे तीन ट्रेनर सीए कल्पना ठाकुर, सृष्टि आरएम और महीप सिंह, ने छात्रो को पृशिछित किया कार्पोरेट ट्रेनर और लाइफ कोच उपलब्ध रहै। इस कार्यक्रम मे डॉ इंदु उपरिती , डॉ विनय कुमार लिटोरिया, डॉ वर्षा दीक्षित,डॉ नीती राणा, डॉ अनुराग सिंह बगहैल डॉ राजू पाल, डॉ विमलेश व अन्य प्रोफेसर मौजूद रहै। इस कार्यशाला मे विश्वविद्यालय के 200 से अधिक छात्रो ने भाग लिया।रूबिकों प्राइवेट लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत इस कार्यशाला का आयोजन किया।