जीबीयू के तीन हॉस्टलों में की गई खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था माई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा । खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को गर्मी का एहसास नहीं होगा। उनको हॉस्टल के कमरों में एसी मिलेगा। एसी लगाने का काम शुरू हो गया है। कमरों में 650 से अधिक एसी लगाए जाएंगे। वहीं आवागमन के लिए भी खिलाड़ियों को बेहतर ट्रांसपोर्ट मिलेगा। कोई भी वाहन 5 साल से अधिक पुराना नहीं होगा। 21 मई से खिलाड़ी आना शुरू हो जाएंगे। गौतमबुद्ध नगर को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में छह खेलों की मेजबानी मिली है। बॉक्सिंग, स्वीमिंग और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपर मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा ■ खेलकूद विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल बृहस्पतिवार की सुबह गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां खेलो के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उनका सबसे अधिक ध्यान खिलाड़ियों के ठहरने और उनको मिलने वाली सुविधाओं पर था। प्रशासन के अफसरों ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने लाइटिंग, हॉस्टल, वालंटियर के पंजीकरण समेत अन्य तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए है। ताकि 20 मई से पहले-पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। होगा। जबकि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बॉस्केटबॉल व वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। आयोजन की तैयारी चल रही है। छह खेलों में करीब 1200 खिलाड़ी और 500 से अधिक सहयोगी स्टॉफ के आने की उम्मीद है। खिलाड़ियों के रुकने का इंतजाम जीबीयू के तीन हॉस्टल के 800 से अधिक कमरों में किया जा रहा है। वहां मरम्मत का काम चल रहा है। साथ ही खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी।