एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा : गौतमवुद्ध यूनिवर्सिटी के नए सत्र में एडमिशन के लिए विदेशी छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ता दिख रहा है। इस सत्र में विदेशी छात्र-छात्राएं भारत आकर बुद्ध को समझने के लिए स्टडी कर रहे हैं। संस्थान में पहली वार डासा योजना के तहत वीटेक और मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के स्टडी इंडिया प्रोग्राम के तहत बुद्ध स्टडीज में वीए में और एमए में एडमिशन लिया है। जीवीयू में इंटरनैशनल अफेयर के डायरेक्टर प्रोफेसर अरविन्द्र सिंह ने बताया कि नए सत्र 2023-24 में एडमिशन प्रक्रिया के लिए अधिकांश विदेशी छात्र मुख्य रूप से वौद्ध अध्ययन और सभ्यता स्कूल द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में संस्थान का विकल्प चुन रहे हैं। पहली वार डासा और केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से चलाए जा रहे स्टडी इंडिया प्रोग्राम के तहत तीन बच्चों ने एडमिशन लिया है। उन्होंने । विदेशी स्टूडेंट्स में बढ़ रही बौद्ध अध्ययन में बीए, एमए और बीटेक की डिमांड बताया कि डासा के तहत वीटेक कोर्स में दो एडमिशन हुए है। जबकि, स्टडी इंडिया प्रोग्राम के तहत वुद्ध स्टडीज एमए में दो और वीए में एक बच्चे ने जगह पक्की की है। अभी तक एमए में 30 आवेदन आए हैं, जिनमें 11 स्टूडेंट्स आ रहे हैं। वीए में 20 आवेदन हुए हैं, जिनमें 11 फाइनल हो गए हैं। डासा भारत के तकनीकी संस्थानों में विदेशी नागरिकों, एनआरआई (अनिवासी भारतीय), पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) और भारत के विदेशी नागरिकता (ओसीआई) के प्रवेश के लिए आईआईटी, एनआईटी, प्रतिष्ठित संस्थान आदि शामिल हैं। इस प्रक्रिया में विदेशी छात्र भारत में तकनीकी शिक्षा के इच्छुक हैं, उन्हें भारत में आकर अध्ययन का मौका देती है।