Media Coverage

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मीडिया के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया प्रारंभ 

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग में शुक्रवार को "प्लेसमेंट प्रक्रिया" का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके तहत जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिष्ठित समाचार पत्र "अमर उजाला" की ओर से लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग के बीए एवं एमए जे.एम.सी. के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता और जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बंदना पांडेय ने प्लेसमेंट प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा विभाग समय-समय पर अपने विद्यार्थियों के लिए प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में प्रशिक्षण और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराता रहता हैं। विभाग के सभी विद्यार्थियों के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम में मीडिया के सैद्धांतिक अध्ययन के साथ-साथ व्यवहारिक कुशलता को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यही कारण है कि हमारे जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग के विद्यार्थी आज प्रतिष्ठित समाचार चैनलों और मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विनीत कुमार और अमर उजाला के संपादकीय एवं एचआर विभाग से आए लोगों ने इस प्रक्रिया के संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर इसे सफल बनाया ।