गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में एनिमल लैब स्थापित कर कैंसर, अस्थमा समेत गंभीर बीमारियां फैलने के कारणों व इलाज की खोज की जाएगी। लैब स्थापित करने के लिए भवन तय कर डिजाइन और डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।लैब में विभिन्न शोध में उपयोग के लिए माउस, रैट, रैबिट गिनी पिग, हैम्स्टर मंगाए जाएंगे। जीबीयू प्रबंधन अगले तीन माह में लैब शुरू करने के लिए जरूरी सुविधाएं तैयार कर लेगा। जीबीयू के छात्रों को भी मिलेगा लाभ एनिमल लैब स्थापित होने से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को भी काफी लाभ मिलेगा। वरिष्ठों द्वारा किए जाने वाले शोध आदि में मेडिकल लाइन में करियर बनाने की सोच रखने वाले छात्रों को भी सीखने और समझने का मौका दिया जाएगा। इससे छात्रों का अनुभव और ज्ञान भी बढ़ेगा। लैब का अनुभव उन्हें पढ़ाई के साथ आने वाले समय में लाभकारी सिद्ध होगा। लैब का डिजाइन बना लिया है। डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव मंजूरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया है। टीम भेजकर सर्वे कराया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर लैब की स्वीकृति और बजट आदि की मंजूरी मिलेगी। इसके आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एनिमल लैब में अस्थमा, कैंसर समेत विभिन्न गंभीर बीमारियां फैलने के कारणों, बचाव के तरीकों और उपचार के लिए मेडिसिन भी तैयार की जाएगी