नोएडा, 24 दिसम्बर (नवोदय टाइम्स ) : गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में रविवार को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के आठ मेधावी भारतीय छात्रों को डिग्री और चांसलर मेडल से सम्मानित किया। पांच विदेशी विद्यार्थियों को भी एमफील और पीएचडी की डिग्री प्रदान की। दीक्षांत समारोह मुख्यमंत्री और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इस दौरान वर्ष 2016 से 2023 बेच तक के करीब सात हजार 914 विद्यार्थियों को विद्या वाचस्पति, स्नातकोत्तर और स्नातक की डिग्री दी गई। इनमें से 282 विद्यार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधियां प्रदान की गई। समारोह को लेकर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। समारोह में भारत समेत दुनियाभर के दस से अधिक देशों के विद्यार्थी और शोधार्थी शामिल हुए। कई देशों से संन्यासी और साध्वी विद्यार्थी भी दीक्षांत समारोह में पहुंचे। विश्वविद्यालय ने क्षय रोगियों विद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दीक्षांत समारोह का दीप जलाकर शुभारंभ करते हुए। 15 से अधिक देशों के 370 विदेशी छात्रों को मिली डिग्री समारोह में वियतनाम, म्यांमार, लाओस, कंबोडिया, कोरिया, चीन, ताइवान, यमन, यूएसए, कनाडा, सुरीनाम, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान, मंगोलिया समेत विभिन्न देशों के करीब 370 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर और स्नातक की डिग्री प्रदान की गई। इसके अलावा 30 शोधार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधिया दी गई। विदेशी छात्रों का जीबीयू में बोध अध्ययन में एमफिल पाठ्यक्रम की ओर ज्यादा रुझान रहा। इस कोर्स के 152 विदेशी छात्रों को उपाधिया दी गई। को गोद लिया : विश्वविद्यालय ने 10 क्षय रोगियों को गोद लिया। इनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी विश्व विद्यालय की होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री और उप राष्ट्रपति ने दो क्षय रोगियों को किट वितरित की । रूट डायवर्ट के दौरान ग्रेटर नोएडा में कई स्थानों पर लगा जाम : जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा व्यवस्था में 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। जिनमें ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रहे। उनके दौरे को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया । चुहड़पुर अंडरपास, एनएसजी गोलचक्कर, गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर समेत कई रूट डायवर्ट किए गए। इस दौरान कई स्थानों पर जाम लग गया। यहां के महामाया फ्लाईओवर, परीचौक, नोएडा एक्सप्रेसवे समेत कई जगह जाम लगा। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों को निकलवाते रहे।