ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता | गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा एवं साहित्य विभाग ने बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय में अध्ययनरत विदेशी छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 'व्यावहारिक हिन्दी कौशल विकास प्रशिक्षण' पूरा करने पर प्रमाण-पत्र दिए । कुलपति ने प्रो. रविन्द्र सिन्हा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल है। विदेशी छात्र भारतीय संस्कृति, परंपरा, मूल्य एवं हिन्दी भाषा को अपने देश में पहचान के रूप में ले जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों में कुलपति प्रो. रविन्द्र सिन्हा ने वण्णिताजोति, न्युयेन वक है, विजया, आनन्दार, न्युयेन मिन्ह त्वेत, न्युयेन थान्ह न्गुन, गेनजेन थी माई ची, डेंग की किम येन को प्रमाण पत्र दिए। कुलपति ने कहा कि इस प्रशिक्षण को आगे भी जारी रखेंगे। हिन्दी से विदेशी छात्रों को जोड़ने के लिए व्यापक पर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने वाले शिक्षिक डॉ. रेनू यादव एवं डॉ. प्रियंका सिंह ने अपने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विभावरी ने किया । मौके पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पाण्डेय, बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय की अधिष्ठाता प्रो. श्वेता आनंद आदि उपस्थित रहे।