Media Coverage

SSR

औद्योगिक विकासमंत्री नंदी ने जीबीयू में छात्रों को टैबलेट व स्मार्ट फोन किया वितरित

ग्रेटर नोएडा, 14 मार्च (देशबन्धु) । गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने 650 छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पांच वर्ष में दो करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण करने के प्रस्ताव को बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी । वर्तमान वित्तीय वर्ष में चालीस लाख युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे जाने हैं जो स्नातकोत्तर तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित होने हैं। उन्होंने कहा कि जीबीयू उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्रालय के अन्तर्गत एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय है इसके विकास में यह मंत्रालय सदैव अपना योगदान देगा। स्नातक, देशबन्धु Influencing Public Opinion Since 1959 15 Mar 2023 Page 5 जीबीयू के कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि स्मार्ट फोन और टैबलेट युवाओं के लिए बहुत ही लाभदायक योजना है जिससे युवाओं को काफी फायदा होगा। उन्होंने ने विशेषकर । गौतमबुद्ध विवि के 650 छात्र- छात्राओं को मिला लाभ कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ नाथ का विशेष आभार प्रकट किया, क्योंकि इस परियोजना के शुरुआत में जीबीयू को इस में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने ने इसका संज्ञान अविलम्ब लिया और आज उन्हीं की विशेष प्रयास से जीबीयू के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। कुलाधिपति के इस विशेष प्रयास के लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार उनका आभारी है। साथ ही इन्होंने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने ने इस कार्यक्रम में अपनी अत्यंत व्यस्तता के बावजूद समय निकाल कर यहां आए और हमारे छात्र- Histma छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किए। कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश सरकार की छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। 25 दिसम्बर 2021 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस योजना का शुभारम्भ किया गया था। इन्ही टेबलेट और स्मार्टफोन पर लाभार्थियों को शैक्षिक व उनके करियर से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी। टैबलेट/स्मार्टफोन के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बाहरी राज्यों के छात्र भी पात्र है अगर वो उत्तर प्रदेश के किसी शैक्षिक संस्थान में पढ़ रहे है इस योजना का लाभ उन्हें भी दिया जा रहा है।