Media Coverage

SSR

जीबीयू में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता | ग्रेटर नोएडा में कासना स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में नए सत्र से पीएचडी पाठ्यक्रम की शुरुआत हो गई है। संस्थान में छात्र-छात्राओं के लिए करीब 87 सीट पर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। पीएचडी में अभी तक 45 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किए हैं, जबकि 20 से अधिक बच्चों ने धनराशि भी जमा कर दी है। पीएचडी में दाखिले के लिए जीबीयू प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी रखी है। इसके बाद फरवरी के लिए पहले सप्ताह में इंटरव्यू प्रकिया कराकर उसके बाद पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। जिसके लिए संस्थान ने तैयारी पूरी कर ली है। 2800 से अधिक छात्र-छात्राओं ■ 45 से अधिक बच्चों ने किया पंजीकरण, फरवरी से पढ़ाई होगी वर्ष 2023 में पीएचडी की 87 सीट पर 31 कर सकते हैं आवेदन ने नई सत्र में दाखिले लिए : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के एडमिशन चेयरपर्सन प्रदीप तोमर ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का नाम आता है, इसमें 100 से अधिक पाठ्यक्रम में 3300 सीट पर पढ़ाई चल रही है। इस बार 2800 से अधिक छात्र छात्राओं ने नई सत्र में दाखिले लिए हैं। सरकारी विश्वविद्यालय होने के नाते देश के साथ ही विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए ये संस्थान पहली पसंद बनती उन्होंने बताया कि सभी की सुविधा को देखते हुए 31 जनवरी तक पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तारीख है अनुमान है कि जब तक पूरी सीट पर आवेदन आ जाएंगे। उन्होंने बताया क िफरवरी के पहले से दूसरे सप्ताह में पाठ्यक्रम के लिए आए हुए आवेदन पर इंटरव्यू करके चयनित किया जाएगा। इसके बाद लगभग फरवरी के तीसरे सप्ताह में इसके लिए पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी । चेयरपर्सन प्रदीप तोमर ने बताया कि संस्थान में पीएचडी के पाठ्यक्रम के लिए शुरू की गई। शासन के आदेश पर करीब 87 सीटों पर फरवरी में पढ़ाई शुरू होनी है। सभी तक हमारे पास 45 से अधिक इच्छुक लोगों ने आवेदन किए है, जबकि 20 से अधिक लोगों ने फीस जमा कराई है।