Media Coverage

SSR

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर अपर मुख्य सचिव ने तैयारियों का लिया जायजा

ग्रेटर नोएडा, 11 मई ( देशबन्धु)। जिल में आगामी 25 मई से 4 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हो रहा है। आयोजन को लेकर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन नवनीत कुमार सहगल ने सेलेक्ट एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर गहन बैठक की गई। उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुये कहा कि यह प्रदेश एवं जनपद का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जिले के गौतमबुद्ध विवि व शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में प्रस्तावित है। देशबन्धु Influencing Public Opinion Since 1959 12 May 2023 Page 4 उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारीगण इस महत्वपूर्ण आयोजन की महत्ता एवं गंभीरता को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने स्तर की तैयारी समय रहते सुनिश्चित ■ आगामी 25 मई से 4 जून तक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं शहीद पथिक स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का होगा आयोजन कर ली जाए। इस इवेंट को संपन्न कराने के लिए जो एजेंसियां नामित की गई हैं, उनके प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 को लेकर की जा रही तैयारियों का बहुत ही गहनता के साथ जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस बैठक में अपर कार्यपालक अधिकारी अमनदीप, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी कुलपति, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार, क्षेत्र क्रीडा अधिकारी तथा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के विकास कार्यों से संबंधित समस्त अधिकारीगण तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारीगण उपस्थित रहे।