Media Coverage

SSR

जीबीयू के बीटेक में नामांकन के लिए छात्र बड़ी संख्या में काउन्सलिंग के लिए पहुँचे

ग्रेटर नोएडा । गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के तहत उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को नामांकन हेतु काउन्सलिंग के लिए आमंत्रित किया गया। प्रवेश परीक्षा 25 जून को संपन्न हुई थी जिसमें बीटेक इंजीनियरिंग के सभी ब्रांचों, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीटेक फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी एवं बए- एलएलबी र की परीक्षा हुई थी और जिसका परिणाम 30 जून को घोषित किया गया था। इसी क्रम में आज जीबीयू के प्रवेश विभाग 1 ने नामांकन के काउन्सलिंग आयोजित र किया दैट जिसका प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का अपार जन समूह नेसिस प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। छात्रों का सबसे ज्यादा रुझान बीटेक के विभिन्न ब्रांचों में थी वहीं बीए एलएलबी और बीटेक एमटेक बायोटेक्नोलॉजी में भी अच्छी संख्या में छात्रों ने नामांकन किया। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते समय तक (6 बजे तक) उपर्युक्त सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन हुई । आज की काउन्सलिंग में तकरीबन 500 नामांकन हो चुकी है और काउन्सलिंग प्रक्रिया अभी भी जारी है और प्रवेश विभाग का अनुमान है कि लगभग 60-70 एडमिशन और होने की उम्मीद है।