Media Coverage

SSR

माडर्न एजुकेशन हब बनने को तैयार गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के छह जिलों में माडर्न एजुकेशन हब बनाए जाएंगे। इनमें एक ही परिसर में छात्र-छात्राएं प्राइमरी से लेकर विश्वविद्यालय तक की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। माडर्न एजुकेशन हब में चयनित जिलों में गौतमबुद्ध नगर भी शामिल है। यहां गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में माडर्न एजुकेशन हब बनाए जाने की योजना है। इसके लिए विश्वविद्यालय के पास करीब 457 एकड़ जमीन उपलब्ध है। उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-2024 में यूपी को विश्वस्तरीय क्वालिटी एजुकेशन हब बनाने का लक्ष्य है। इसे साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहल की है। करीब 10 दिन पहले मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर समेत छह जिलों में माडर्न एजुकेशन हब बनाने का निर्णय लिया था । इसके लिए यहां पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के परिसर का चयन किया गया है। योजना के तहत प्रत्येक हब में छात्र - छात्राओं को प्राइमरी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की पढ़ाई पूरी कराने के लिए करीब आठ शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की जाएगी। इन शैक्षणिक संस्थानों के क्रियान्वयन के लिए भवन व जमीन की जरूरत होगी फिलहाल जीबीयू के पास करीब 457 एकड़ जमीन उपलब्ध है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार पूर्व में उनके पास लगभग 511 एकड़ जमीन उपलब्ध थी। लेकिन इसमें से 54 एकड़ जमीन जिम्स को दे दी गई थी। इसके बाद भी जीबीयू के पास माडर्न एजुकेशन हब में उपयोग के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। गौतमबुद्ध नगर के अलावा इन जिलों में बनेगा माडर्न एजुकेशन हब गौतमबुद्ध नगर जिले के जीबीयू के अलावा लखनऊ के मोहान रोड पर 103 एकड़ में मार्डन एजुकेशन हब बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबकि अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव की जरूरत होगी। यूनिवर्सिटी, आगरा में आरबीएस कालेज का चयन किया गया है। इसके अलावा गोरखपुर और बुंदेलखंड के एक जिले में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।