जीबीयू में विद्यार्थियों को टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण के मौके पर बोले नंदी ग्रेटर नोएडा। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना में मंगलवार को छात्र- - D& गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में 650 छात्राओं को यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किए। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री नंदी ने कहा कि इस योजना के सभी टेबलेट और स्मार्टफोन पर विद्यार्थी का नाम लिखा गया है। ऐसे ही पारदर्शी तरीके से योगी सरकार में सभी जरूरतमंदों और पात्रों को अधिकार मिल रहा है। टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी। अमर उजाला कैबिनेट मंत्री ने कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान लोक कल्याण संकल्प- पत्र में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पांच वर्ष में दो करोड़ स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरण करने का संकल्प लिया था। वर्तमान वित्तीय वर्ष में चालीस लाख युवाओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट बांटे जाने हैं। इनमें स्नातक, स्नातकोत्तर 478 टेबलेट और 172 स्मार्ट फोन होंगे वितरित कॉलेज में जीबीयू के नोडल अधिकारी प्रोफेसर मनमोहन सिंह ने बताया कि कुल 650 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं टेबलेट वितरित किए जाएंगे। इनमें इनमें से 172 स्मार्ट फोन स्नातक के सामान्य पाठ्यक्रम में अध्ययन कर छात्रों और 478 टेबलेट बीटेक, एमटेक, एमए, एमएससी के छात्रों में वितरित किए जाएंगे। तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। जीबीयू के इंफ्रास्ट्रक्चर की भी कैबिनेट मंत्री ने तारीफ की। विवि के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि इस योजना से युवाओं में उत्साह है। यहां कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी, प्रोफेसर मनमोहन सिंह, डॉ. शक्ति साही आदि मौजूद रहे। ब्यूरो