जासं, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से आई 29 टीम ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विनय कुमार माथुर ने कहा कि जीतना या हारना आवश्यक नहीं है, पर सहभागिता महत्वपूर्ण है। आर वेंकटरमानी, अटार्नी जनरल आफ इंडिया ने कहा कि सभी के पास समानता व न्याय हो । आप सच्चे वकील कहलाते हैं जब लोगों को भावनात्मक रूप से समझते हैं। कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार सिंहा ने कहा कि मूट कोर्ट कानूनी कौशल को सीखने का नमूना है।