Media Coverage

SSR

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिता ग्रेटर नोएडा में होगी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर स्टेडियम और जीबीयू परिसर में सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए रूपरेखा बनाई है। 04 नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में अप्रैल वर्ष 2023 में होने वाले खेलो इंडिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता की मेजबानी पर मोहर लग गई है। खेलों के लिए पहली बार गौतमबुद्ध नगर इसकी मेजबानी करेगा एसीईओ से मिलाकर व्यवस्था को •ठीक कराने की मांग : खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि खेल इंडिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा स्टेडियम के साथ ही जीबीयू के ऑडिटोरियम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग की है। साथ ही सभी सुविधाओं अपनी अध्यक्षता में रखने के लिए एसीईओ प्रेरणा शर्मा से बैठक की है। इसमें आयोजन को लेकर सारी व्यवस्था पर चर्चा की है। 04 अप्रैल माह में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स के लिए शासन स्तर और उत्तर प्रदेश सरकार में अपर सचिव खेल नवनीत सहगल ने आयोजन स्थल को चयनित किया है। हजार पांच सौ से अधिक एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे शासन की तरफ इस बार जिले में कबड्डी, बास्केटबॉल, वेट लिफ्टिंग और फेंसिंग (तलवारबाजी) आदि का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में आयोजन को लेकर जिला क्रीड़ाधिकारी ने ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ से मुलाकात की है। साथ ही जिला उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि वर्ष 2023 में पहली बार उत्तर प्रदेश में खेलों इंडिया नेशनल विश्वविद्यालय गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लखनऊ, बनारस, गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। देशभर के 150 विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले 4,500 एथलीट भाग ले रहे है। बास्केटबॉल, जूडो, कबड्डी, कुश्ती, तैराकी, मुक्केबाजी, रिंग आदि सहित 20 खेल होंगे। खेलो इंडिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए शासन स्तर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं और खेल परिसर का प्रदेश सरकार के अपर सचिव नवनीत सहगल ने निरीक्षण किया था। ऐसे में शासन के आदेश और पूरी गणना के आधार पर गौतमबुद्ध नगर में चार खेलों के लिए पहली बार इसकी मेजबानी करेगा। जिला उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता • नागर ने बताया कि विजय सिंह पथिक स्टेडियम में बास्केटबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिता होगी, जबकि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में वेट लिफ्टिंग और फेंसिंग (तलवार बाजी) की प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता अप्रैल माह में दूसरे से तीसरे सप्ताह में होनी है। ऐसे में विभिन्न विश्वविद्यालय के 1200 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग के लिए पहुंचे। इनके रहने के लिए भी सारी व्यवस्था जीबीयू में होगी।