जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। विद्यार्थियों को जीबीयू में संचालित 160 मनपसंद पाठ्यक्रम की 4,360 सीटों पर प्रवेश लेने का मौका मिलेगा। इस बार 10 नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह, कुल सचिव डा. विश्वास त्रिपाठी समेत अन्य प्रोफेसर ने प्रवेश पुस्तिका का विमोचन कर आनलाइन प्रवेश पोर्टल शुरू किया। कुलपति ने नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया समेत अन्य बिंदुओं की प्रेसवार्ता में जानकारी दी। जीबीयू की शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों में स्किल डेवलप कर करियर का मार्ग प्रशस्त करने पर जोर दिया। प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। कुलपति ने बताया जीबीयू से संबद्ध कालेजों के छात्रों के लिए शैक्षणिक शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसका लाभ जिले के महामाया बालिका इंटर कालेज, पंचशील बालक इंटर कालेज, सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कालेज और गौतमबुद्ध बालक इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। । इस मौके पर डीन अकादमिक प्रो. एनपी मेलकानिया, विश्वविद्यालय प्रवेश समिति के अध्यक्ष डा. प्रदीप तोमर, डा. राकेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।