जासं, ग्रेटर नोएडा: इस वर्ष भारत व दक्षिण कोरिया राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इसी संबंध को आगे बढ़ाते हुए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) ने डोंग्गुक विश्वविद्यालय संग समझौते पर हस्ताक्षर किए। जीबीयू के कुलसचिव डा. विश्वास त्रिपाठी व डोंग्गुक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट यी यंग- क्यूंग मौजूद थे। समझौते में शैक्षिक शोध व छात्रों के शैक्षिक विकास शामिल हैं। कुलसचिव ने कहा कि समझौते से दोनों संस्थानों में शैक्षिक शोध होंगे। दोनों संस्थानों के छात्रों, संकाय सदस्यों में आपसी आदान-प्रदान, अनुसंधान व प्रकाशन आदि शामिल हैं। कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि समझौते का मुख्य उद्देश्य संबंधित संस्थानों की शिक्षण व अनुसंधान गतिविधियों में रुचि को बढ़ावा देना है। दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सैद्धांतिक तौर पर आनलाइन कोरियाई भाषा का कार्यक्रम, प्रबंधन विषय पर कान्फ्रेंस एवं शिक्षकों में आपसी सहमति पर शोध परियोजना आदि पर विशेष जोर होगा। डा. अरविंद, प्रो. एनपी मलकनिया, डा. इंदु, प्रो. वंदना, डा. नीति, प्रो. संजय, डा. ओम प्रकाश, डा. केके द्विवेदी, डा. सीएस पासवान, ली यू- क्यूंग, बाए ब्यूंग-गुक, चोई दोंग-उक आदि मौजूद थे।