Media Coverage

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के एंटी – रैगिंग समिति ने एंटी रैगिंग सम्बन्धी जागरूकता और रैगिंग के रोकथाम के लिए 14 अगस्त 2024 को कराया कार्यक्रम का आयोजन।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के एंटी रैगिंग समिति द्वारा एंटी -रैगिंग सम्बन्धी जागरूकता और रैगिंग की रोकथाम के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम दिनांक 12-18 अगस्त 2024 तक होना निर्धारित हैं ।इस क्रम में विभिन्न वक्तव्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आज 14 अगस्त 2024 को सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम की संयोजक डॉ.रमा शर्मा, चेयरपर्सन, एंटी रैगिंग समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संक्षिप्त में परिचय दिया गया और उन्होंने एंटी रैगिंग सप्ताह को मनाने का प्रयोजन, उद्देश्य और इसकी जागरूकता के लिए विश्वविद्यालय में कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण दिया।ततपश्चात डॉ.मनमोहन सिशोदिया , अधिष्ठाता छात्र कल्याण, द्वारा वक्तव्य दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि वह और उनकी टीम विद्यार्थियों की सहायता और सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर हैं। इसके उपरांत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो .रविन्द्र कुमार सिंहा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि वह विश्वविद्यालय को एक सुरक्षित और समावेशी वातावरण बनाने के हितैषी हैं जो विश्वविद्यालय की प्रगति में एक महत्वपूर्ण कदम है।अंत में स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस की सहायक प्राध्यापक डॉ.ममता शर्मा ने सभी वक्ता गण के मूल्यवान समय और इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए समिति के सभी सदस्य डॉ. रमा शर्मा, डॉ. जय मुयाल , डॉ. धर्मवीर मंगल , डॉ.निधि पाल , डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ.श्रुति कँवर, डॉ. दीपाली सिंह , डॉ. दीप्ति गोयल, , डॉ. मौसमी पोहित ,डॉ.बिपाशा सोम, डॉ. विक्रांत नैन, डॉ. विक्रम यादव, डॉ.ओबैद्दुल ग़फ़्फ़ार, डॉ.समर रशकीन , डॉ.विक्रम करुणा, डॉ.राजू पाल, डॉ.कार्तिकेय, डॉ.नितिन सोनकर के सहयोग तथा समर्थन के लिए आभार प्रकट किया ।इस समिति द्वारा आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम भी इसी दिन घोषित किया गया जिससे विद्यार्थियों में उत्साहित और प्रेरित होने को बल मिला ।लॉ स्कूल की छात्रा ख़ुशी शर्मा द्वारा सुंदर काव्य पाठ और अंग्रेज़ी विभाग की छात्रा वैशाली शर्मा द्वारा अद्भुत मोनोऐक्ट प्रस्तुत किया गया। लॉ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक बहुत उत्कृष्ट और जागरूक करने वाला नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक माननीय कुलपति प्रो.रविन्द्र कुमार सिंहा,गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय हैं तथा सह संरक्षक डॉ विश्वास त्रिपाठी हैं और संयोजक लॉ विभाग की सहायक प्राध्यपक , डॉ.रमा शर्मा रहीं ।कार्यक्रम की संचालिका लॉ विभाग की सहायक प्राध्यपक डॉ. प्रियंका सिंह रही ।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के सदस्य और विद्यार्थी भारी मात्रा में शामिल हुए।