Media Coverage

SSR

जीबीयू में पहली बार रिकॉर्ड दाखिले, 2700 पार पहुंची संख्या (तीन सितंबर को होगी आखिरी काउंसलिंग, 3000 से अधिक छात्रों का दाखिला होने की उम्मीद)

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में अब तक 2700 से अधिक दाखिले हो चुके हैं। जो अब तक की रिकॉर्ड संख्या हैं। जबकि अभी आखिरी काउंसलिंग बाकी है। जो तीन सितंबर को होगी। काउंसलिंग में 1000 से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इस साल 3000 से अधिक दाखिले होंगे। सबसे अधिक बीटेक का कंप्यूटर साइंस, बीएससी फॉरेंसिक साइंस व बायोटेक्नोलॉजी की मांग रही है। पिछले साल दाखिलों का आंकड़ा 2200 पहुंचा था। वर्ष 2008 में एमबीए कोर्स के साथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय शुरू हुआ था। दो साल बाद इंजीनियरिंग कोर्स भी शुरू हो गए। वर्ष 2024-25 के सत्र में 154 कोर्स उपलब्ध हैं। जिन पर दाखिले की प्रक्रिया चल रही हैं। इस समय जीबीयू में करीब 3500 सीटें हैं। इनमें से 2700 से अधिक पर दाखिले हो चुके हैं। जबकि अभी दाखिले की प्रक्रिया चल रही हैं जीबीयू प्रशासन का कहना है कि पिछले वर्ष जीबीयू में करीब 2200 छात्रों ने दाखिला लिया था। जो वर्ष 2008 से अब तक की सबसे अधिक संख्या थी, लेकिन इस वर्ष दाखिले का नया रिकॉर्ड बना है। जीबीयू प्रशासन का कहना है कि बीटेक का कंप्यूटर साइंस, बीएससी का फॉरेंसिक साइंस व बायोटेक्नोलॉजी, एलएलबी, बीकॉम, एमबीए, बीए पॉलिटिकल साइंस समेत कोर्स की सबसे अधिक मांग रही है। इन कोर्स की ज्यादातर सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। बाकी सीटों पर तीन सितंबर को काउंसलिंग के माध्यम से दाखिले होंगे। उस दिन आखिरी काउंसलिंग होगी। गणित और कंप्यूटिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स और एआई, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बी.आर्क समेत कोर्स में दाखिला लेने का मौका होगा। इसके अलावा विज्ञान, मानविकी, और समाजशास्त्र संकायों में विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में कुछ सीटें अभी खाली हैं। बीटेक की डेटा सांइस, एआई और साइबर सुरक्षा की सीटें पहले दौर में भर चुकी हैं।