जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जीबीयू के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ ने जेएनयू के प्रो. राणा प्रताप सिंह को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) का नया कुलपति नियुक्त किया है। नए कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह के पास 24 वर्षों का शिक्षण और 31 वर्षों के शोध का अनुभव है। उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों के लिए आठ देशों का दौरा किया है। साथ ही 22 पीएचडी, 13 एमफिल का पर्यवेक्षण किया है। यही नहीं उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है। वह जेएनयू में 2017 से 22 तक प्रो- वाइस चांसलर के रूप में कार्यरत रहे हैं। इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल के अध्यक्ष और जेएनयू में भर्ती, संपदा, बुनियादी ढांचे और अनुसंधान एवं विकास आदि के प्रभारी के रूप में कार्य का प्रशासनिक अनुभव भी है। नवनियुक्त कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने मंगलवार को पद संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता एकेडमिक व रिसर्च को बढ़ावा देना होगा, जिसमें उनका लंबा अनुभव काम आएगा । प्रो. राणा प्रताप सिंह ने स्तन कैंसर पर एक पुस्तक भी लिखी है। साथ ही 100 से अधिक व्याख्यान दिए हैं। इनमें से विदेश में दिए गए 18 व्याख्यान भी शामिल हैं। 15 अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड के सदस्य के रूप में और कई अनुसंधान परियोजनाओं के लिए काम किया है। उनके नाम पर तीन पेटेंट दायर किए गए हैं। इविंग क्रिश्चियन कालेज इलाहाबाद से प्रो. राणा प्रताप सिंह ने बीएससी व एमएसी की। इसके बाद वर्ष 1993 में उन्होंने जेएनयू से जीव विज्ञान में डिग्री और वर्ष 2000 कैंसर जीव विज्ञान में पीएचडी की। फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग, कोलोराडो डेनवर विश्वविद्यालय अमेरिका में वर्ष 2003 में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे। वर्ष 2006 में जेएनयू में स्कूल आफ लाइफ साइंसज संकाय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में सेवा दी। 2010 में केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात में प्रतिनियुक्ति पर प्रोफेसर रहे और 2012 में दोबारा जेएनयू में वापसी हुई।