गौतमबुद्धनगर।, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर गौतम बुद्ध विश्विद्यालय, ग्रेटर नोएडा के मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग के नवीन भवन एवं सुपर स्पेशियलिटी सेंटर फॉर ऑटिज्म रिसर्च एंड ट्रेनिंग का लोकार्पण माननीय कुलपति प्रोफेसर रविन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात फीता काट कर, सरस्वती वंदना एवं सरस्वती पूजन से हुई। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ विशवास त्रिपाठी, अधिष्ठाता शैक्षणिक, प्रोफेसर एन पी मलकानिया, मानविकी एवं समाज विज्ञान की अधिष्ठाता प्रोफेसर बंदना पांडेय, निदेशक कार्य विभाग डॉक्टर विवेक मिश्र एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर आनंद प्रताप सिंह के द्वारा आरंभ किया गया। सरस्वती पूजन कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता एवं कुलसचिव महोदय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग विश्वविधालय एवं सामुदायिक स्तर पर अपना विशेष पहचान बनाए हुए हैं एवं विश्वविधालय की उन्नति में महत्वपूर्ण भागीदार हैं। डॉ आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर फॉर ऑटिज्म रिसर्च एंड ट्रेनिंग, ऑटिज्म के बच्चों के मूल्यांकन एवं प्रशिक्षण के लिए एक उत्कृष्ट सेंटर की तरह काम करेगा जिसके माध्यम से गौतम बुद्ध नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से ऑटिज्म के बच्चों को मनोवैज्ञानिक सहायता एवं उपचार पहुंचाने में मदद मिलेगी। गौतम बुद्ध नगर जिले के सरकारी संस्थान में यह अपने आप में एक विशेस तरह का केंद्र स्थापित किया गया है जो की बहुत ही कम दरों पर आम लोगों को उचित सेवाएं उपलब्ध कराएगा । कार्यक्रम का समापन हवन एवं मां सरस्वती की आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर विश्वविधालय के विभन्न विभागो के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉक्टर आनंद प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में विभाग के संकाय सदस्य डॉक्टर पूजा कुमारी, डॉक्टर नेहा शर्मा, डॉ अशफिया निशात, डाक्टर सुजाता सुखाला, डॉक्टर श्रद्धेश तिवारी, डॉक्टर अखिलेश सिंह, डॉक्टर शिवेंद्र विक्रम सिंह, मिस शिप्रा शर्मा, मिस श्रेया, मिस परिधि वत्स, मिस रोशनी सिंह एवं सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।