Media Coverage

SSR

जीबीयू में होंगे भारतीय कला के कोर्स संचालित

जीबीयू में मंगलवार को ग्रे वेलफेयर अंजनासोसायटी की ओर से मासिक आयोजन के व तहत युवा कलाकारों को मंच देने के लिए सुर ताल महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंशिका जैन व अनन्या अ अरोड़ा ने कथक नृत्य व कर विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कथक नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ ने ह विद्यार्थियों को आर्ट कला की उत्पत्ति से अवगत कराया। वाइस चांसलर ने बताया कि भारतीय कला में जल्द ही कोर्स स‍ संचालित किए जाएंगे। वाइस चांसलर प्रो. रविंद्र सिन्हा ने वे बताया कि जीबीयू में विद्यार्थियों के लिए अंजना वेलफेयर स सोसाइटी के साथ मिल कर भारतीय कला का संकाय भी स्थापित किया है। जिससे कथक, तबला, ड्रम इत्यादि के लिए तीन माह, छह माह व एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स व संचालित किए जाएंगे और यह कोर्स दिव्यांगजनो के लिए ब स्कॉलरशिप के माध्यम से निशुल्क रहेंगे