Media Coverage

SSR

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर लोक नृत्य की भव्य प्रस्तुति

4 अगस्त, 2024 की शाम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक नृत्य की भव्य प्रस्तुति ने शमा बाँध दी । इस नृत्य कार्यक्रम में कृष्ण की विभिन्न लीलाओं को नाट्य रूप में प्रस्तुत किया गया जिसका छात्र-छात्राओं ने भरपूर आनंद लिया। छात्र-छात्राओं के साथ सभा में उपस्थित समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण की लीला देख झूम उठे । यह कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद (ICCR) के जोनल ऑफिस (नॉर्थ) द्वारा होराइजन सीरीज़ कार्यक्रम के अंतर्गत तथा सांस्कृतिक परिषद, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ICCR के जोनल डायरेक्टर श्री मनोज कुमार जी रहें। कार्यक्रम एस.जी.के. सांस्कृतिक कला समिति द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश लोक नृत्य के मथुरा से मुरारीलाल तिवारी और उनके ग्रुप ने लोक नृत्य के विविध रूप तथा कृष्ण-लीला प्रस्तुत की। इस अवसर पर तरंग डांस स्टूडियो, फरीदाबाद के श्री अभिषेक सिंह के ग्रूप ने कथक नृत्य की प्रस्तुति की । इस अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी, शैक्षणिक अधिष्ठाता एन.पी. मलकानिया, छात्र कुल अधिष्ठाता डॉ. मनमोहन सिंह, जीबीयू सांस्कृति सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष डॉ. शक्ति साही सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन काव्या द्विवेदी एवं अनुराधा शर्मा छात्राओं ने किया।