ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में प्रदेश का सबसे बड़े एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सेंटर स्थापित करने की तैयारी है। एआई सेंटर को स्विटजरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिख के साथ मिलकर स्थापित किया जाएगा। यह सेंटर 50 करोड़ रुपये में स्थापित होगा। प्रदेश सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर के लिए बजट का आवंटन भी कर दिया है। सेंटर पर कम शुल्क में छात्र एआई से संबंधित कोर्स कर सकेंगे। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविंद्र सिन्हा ने बताया कि जीबीयू में देश के साथ ही दुनियाभर के देशों से छात्र आकर पढ़ाई कर रहे हैं। अत्याधुनिक युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में परिसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। छात्रों को होने वाले लाभ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर खोलने की सहमति दे दी है। कुलपति ने बताया कि प्रदेश सरकार का बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर के लिए पचास करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने पर मुहर लगाई है। एआई सेंटर में विशेषज्ञों की तैनाती, विभिन्न प्रोग्राम, शुल्क सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर के लिए विश्वविद्यालय के अंदर नए भवन का निर्माण होगा या परिसर में बने किसी भवन में संचालन होगा, इस पर निर्णय करार के बाद लिया जाएगा। कुलपति ने बताया कि एआई का उपयोग पैटर्न खोजने, नई तकनीकी खोजने, भविष्यवाणियां करने, मशीनों और भौतिक वातावरण के साथ बातचीत करने सहित अन्य कार्य में किया जा सकता है। इसमें ज्ञान, तार्किक, समस्या निराकरण, धारणा, अधिगम, योजना और आटोमेशन प्रोसेस के लिए प्रोग्रामिंग शामिल होगी। उन्होंने कहा कि सेंटर की स्थापना से छात्रों को रोजगार के नए अवसरों के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।