भास्कर ब्यूरो ग्रेटर नेएडा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबी) में शैक्षणिक सत्र 2025 26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस विश्वविद्यालय में 10 नए पाठ्यक्रम जोड़े गए हैं, जिससे कुल पाठ्यक्रमों की संख्या बढ़कर 160 हे गई है। इन पाठ्यक्रमों के तहत कुल 4,360 सीटों पर नामांकन किया जाएगा। शुक्रवर को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉक्टर विश्वास त्रिपाठी, अकादमेक स्कायध्यक्ष प्रोफेसर एन. पी. मेलकनिया, प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप तोमर और समन्वयक डॉक्टर राकेश कुमर श्रीवास्तव ने प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जनकरी दी।