Media Coverage

SSR

जीबीयू में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता | गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 पारंपरिक व व्यावसायिक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों के 125 अप्रैल तक 16 नए समेत 155 पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मौका है। बीटेक, एमबीए, बीएएलएलबी, एलएलएम में प्रवेश के लिए छात्रों को परीक्षा देनी होगी। इसके लिए देश में 36 केंद्रों पर 12 मई को परीक्षा होगी। कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में 16 नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में एआई सेंटर स्थापित होने जा रहा है। विश्वविद्यालय ने कई पारंपरिक पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं। इसमें एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स और डेटा साइंस, एमटेक आईसीटी में, बीटेक गणित और कंप्यूटिंग, बीएससी ऑनर्स फोरेंसिक साइंस, बीएससी ऑनर्स पर्यावरण विज्ञान, एमएससी भू- विज्ञान, बीए ऑनर्स संस्कृत, एमए संस्कृत, एमए लोक नीति और शासन, एमए मानवाधिकार, एमएलआईएससी, एमएससी एप्लाइड रसायन विज्ञान, बीटेक रोबोटिक्स और एआई, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ऑटोमोबाइल और औद्योगिक इंजीनियरिंग और मेक्ट्रोनिक्स और स्वचालन शामिल है। शोध में भी नए पाठ्यक्रम : जीबीयू ने शोध स्तर पर भी नए पाठ्यक्रम की शुरुआत हो रही है। नए शैक्षणिक सत्र से छात्र खाद्य प्रसंस्करण और प्रौद्योगिकी में पीएचडी कर सकते हैं। परीक्षा और मेरिट से मिलेगा प्रवेश यूजी इंटीग्रेटेड बीटेक/ एमटेक व एमबीए स्नातकोत्तर एमफिल डॉक्टरेट बीटेक स्नातकोत्तर में लेटरल एंट्री डिप्लोमा कोर्स परा स्नातक स्तर पर कई नए व्यावसायिक कोर्स शुरू किए गए हैं। इसमें एमटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग, एमटेक विशेषज्ञता के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, पावरे सिस्टम, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्राइव, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड सिग्नल प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, पावर एंड एनर्जी मैनेजमेंट, कंट्रोल एंड रोबोटिक्स कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा मेरिट आधारित, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय टेस्ट के माध्यम से, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, केट, मैट, जीमैट, सीमैट, गेट, क्लैट, जेईई मेंस, एनईईटी, आदि के नंबरों के आधार पर भी प्रवेश दिए जाएंगे।