Media Coverage

SSR

पीएचडी की 100 सीटों के लिए आवेदन आज से

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की 100 सीटों के लिए 11 नवंबर से आवेदन लिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है। आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर निर्धारित है। कुलपति आरके सिन्हा ने बताया कि पीएचडी की प्रवेश प्रकिया में आवेदन की पात्रता मास्टर डिग्री निर्धारित है । सामान्य और पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी के मास्टर में 55 प्रतिशत और एससी व एसटी वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। बताया कि विश्वविद्यालय में 100 सीटें हैं। टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में पास करना होगा। दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद ही पीएचडी में दाखिला मिलेगा। जनवरी में पीएचडी करने वालों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इन विषयों में पीएचडी का अवसर आर्किटेक्चर एंड प्लैनिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, फिजिक्स, पालिटिकल साइंस, इंग्लिश, मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलाजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, दर्शशास्त्र, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन समेत अन्य विषय शामिल हैं।